IMD Weather Report: ओलों एवं बरसात का दौर थमा जानिए होली पर कैसा रहेगा मौसम का हाल

IMD Weather Report

पिछले पांच दिनों तक मध्य प्रदेश के अ​धिकांश जनपदों एवं इलाकों में आंधी, बरसात एवं ओलों का असर रहा। ओलों एवं आंधी ने जनजीवन पर व्याप्क असर डाला। इस दौरान तापमान में भी कमी दर्ज की गई। लेकिन मौसम के सामान्य होने के साथ ही तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। अगले कुछ दिन तक तापमान में 2 से 3 डिग्री से​ल्सियस तक तापमान मेें वृद्धि होने का अनुमान जताया जा रहा है।

मध्य प्रदेश में सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने मौसम को लेकर अपनी जानकारी दी। उन्होंने बताया मध्य प्रदेश में 23 मार्च से प​श्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। लेकिन इसका असर प्रदेश पर समान्यतया नहीं होगा। यहीं कारण है कि इस वर्ष होली पर गर्मी रहने की पूरी संभावना है। पूर्व के वर्षों की बात करें तो 26 से 31 मार्च के बीच का तापमान 40 डिग्री से​ल्सियस तक पहुंच जाता है।

मौसम ​विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत मध्य प्रदेश के कई शहर ऐसे हैं जिनमें पूर्व के वर्षों में तापमान 26 से 31 मार्च के बीच 40 डिग्री से​ल्सियस तक दर्ज किया गया है। गुरुवार को उज्जैन समेत 10 शहरों में तापमान 35 डिग्री से​ल्सियस को पार कर गया। अगले दो से तीन दिनों की बात करें तो तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

ताजा खबर: डिमांड में रहने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सीधा 41000 रुपये का डिस्काउंट, 31 मार्च तक खरीद लो वरना…

मौसम विभाग की माने तो होली के मौके पर इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, खंडवा, रतलाम, खरगौन, दमाहे, धार, बैतूल, शाजापुर समेत कई शहरों में तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। यहां का तापमान 36 डिग्री या इससे अ​​धिक रहने की संभावना है। आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों तक आंधी एवं ओलों की बरसात के बाद गुरुवार को लोगों को इससे राहत मिली थी। अब गर्मी लोगों को सताने का कार्य करेगी।

ताजा खबर: Amazing Fact: दुनिया का ऐसा देश जहां कुछ भी नहीं खोता, अगर खो भी गई तो मिल जाती है जल्दी