2000 रुपये की SIP से कितना बनेगा, खुद देखें

SIP
SIP । Image Source: Google

SIP Investment: आज के समय बेहद जरूरी हो गया है कि बुढ़ापे में जिंदगी जीने के लिए आज से ही पैसा जमा शुरू कर देना चाहिए। एक तरह से कहें तो रिटायरमेंट के बाद जीवन जीने के लिए शुरू से कुछ पैसे बचाने चाहिए। वैसे पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उसे किसी जगह पर निवेश किया जाए। निवेश करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। इनमें म्यूच्यूअल फंड का एसआईपी (SIP) ऑप्शन सबसे अच्छा माना जाता है।

आप म्यूच्यूअल फंड की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में रोजाना कुछ रुपये जमा करके करोड़पति बन सकते हैं। ये ऑप्शन आपको आसानी से करोड़ो रुपये जमा करने में मदद कर सकता है। म्यूचुअल फंड की एसआईपी में 12 फीसदी तक ब्याज दिया जाता है।

यानी आप जो भी एसआईपी में निवेश करेंगे उसपर 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलेगा। वैसे ये भी ध्यान देने वाली बात है कि रिटर्न की दर में बदलाव हो सकता है। यानी रिटर्न की दर ज्यादा भी हो सकती है या कम भी हो सकती है।

अगर आपको एसआईपी के जरिए करोड़ों रुपये जमा करने हैं तो आपको एक निश्चित रकम निवेश करनी होगी। वैसे हम यहां बात करने जा रहे हैं कि 2000 रुपये की एसआईपी से कितना बनेगा। आइए आपको डिटेल में बताते हैं।

2000 रुपये की SIP से कितना बनेगा

SIP
SIP । Image Source: Google

अगर आपको एसआईपी के जरिए करोड़ों रुपये बनाने हों तो आपको एक हिसाब से इन्वेस्ट करना होगा। मान लीजिए आपको एसआईपी में अनुमानित 12 फीसदी ब्याज मिल रहा है और आप 2000 रुपये जमा करते हैं। यह निवेश करीब 31 साल तक करते हैं। इसकी कैलकुलेशन करें तो आपके पास करीब 2.03 करोड़ रुपये का फंड तैयार होगा। हालांकि आपको निवेश में हर साल 10 फीसदी का इजाफा करना होगा।

इसे भी पढ़ें- Atal Pension Yojana: सरकार इस स्कीम के जरिए लोगों को देती है 5000 रुपये पेंशन, जानें कैसे मिलेगा लाभ

वहीं दूसरा अब मान लीजिए एसआईपी में 15 फीसदी का अनुमानित ब्याज मिल रहा है और आप 2000 रुपये निवेश कर रहे हैं। यह निवेश आप करीब 28 साल करते हैं तो आपके पास 2.16 करोड़ का फंड तैयार होगा। हालांकि आपको निवेश में हर 10 फीसदी का इजाफा करना होगा।

इसे भी पढ़ें- Kisan Credit Card Yojana: किसानों को सिर्फ 4 फीसदी ब्याज पर दिया जाता है 3 लाख रुपये तक लोन, जानें डिटेल में

अब तो आप समझ गए होंगे कि एसआईपी में 2000 रुपये निवेश करने में कितना बनेगा। अब अगर आप चाहते हैं कि आप मोटा फंड तैयार कर लें तो आपको जल्द से जल्द SIP में निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। वैसे SIP का फायदा तभी मिलता है जब आप लंबे समय तक निवेश करते रहें।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel