जबरदस्त माइलेज के साथ Hyundai की सेडान Aura देती है Tata Tigore को टक्कर, मिलते हैं कमाल के फीचर्स और दमदार इंजन

आज के जमाने में कॉम्पैक्ट सेडान (Compact Sedan) को काफी पसंद किया जा रहा है। वैसे कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में कई कंपनियों की कारें मौजूद हैं। जैसे कि मारुती, हौंडा, हुंडई और टाटा की सेडान कारें। वैसे अगर आप कोई कॉम्पैक्ट सेडान (Compact Sedan) कार खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में आपके लिए एक बेस्ट सेडान कर उपलब्ध है। इसे काफी पसंद किया जाता है।

यहां पर हम जिस कॉम्पैक्ट सेडान की बात कर रहे हैं उसका नाम हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) है। अभी हाल ही में जुलाई में सेडान कार बिक्री के आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें पता चला कि Hyundai Aura की जुलाई 2024 में कुल 4757 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं पिछले साल कुल 4514 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) आकर्षक लुक के साथ आती है। इसमें कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके साथ हुंडई ऑरा में दमदार इंजन भी दिया गया है। साथ ही एकदम शानदार माइलेज मिलता है। अगर आपको हुंडई ऑरा खरीदना है तो आइए आपको इसकी कीमत, फीचर्स से लेकर इंजन तक की डिटेल बताते हैं।

Hyundai Aura में मिलता है दमदार इंजन और शानदार माइलेज

Hyundai Aura
Hyundai Aura । Image Source: Google

हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 83 ps की अधिकतम पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इसमें सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी मोड में इंजन 69 ps की अधिकतम पावर और 95.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही जोड़ा गया है।

कहा जा रहा है कि भविष्य में इस कार में 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। यह इंजन (100 ps की अधिकतम पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा जाएगा।

माइलेज की बात करें तो हुंडई ऑरा में 17 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज मिलता है।

इसे भी पढ़ें- अगले महीने लॉन्च होने वाला है नया धांसू 125 cc स्कूटर, नए लुक के साथ एक्टिवा, जुपिटर और एक्सेस को देगा टक्कर

Hyundai Aura में मिलते हैं फीचर्स

हुंडई ऑरा में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयर बैग (4  एयरबैग स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMC), स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, आइएसोफिक्स एंकर और रियर पार्किंग कैमरा सेंसर मिलता है।

इसे भी पढ़ें- कमाल की योजना, यूपी के बच्चों को हर महीने दिए जाएंगे 2500 रुपये, ये रहा आवेदन का तरीका

Hyundai Aura की कीमत और मुकाबला

कीमत की बात करें तो हुंडई ऑरा की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.05 रुपये तक जाती है। इसे चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें ई, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) शामिल हैं। यह कार 6 मोनोटोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें फियरी रेड, स्टेर्री नाइट (नया), एक्वा टील (नया), टाइफून सिल्वर और पोलर व्हाइट शामिल हैं। मार्केट में इस कार का मुकबला हौंडा अमेज, टाटा टिगॉर और मारुति डिजायर से होता है।