कोई बांट रहा हो साड़ी या शराब तो यहां दर्ज कराएं शिकायत, मिनटों में होगी कार्रवाई, अब तक इतने लोग कर चुके हैं शिकायत

चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने या फिर धमकाने जैसी शिकायतें आना आम बात माना जाता है। विपक्षी पुलिस से या फिर चुनाव आयोग को अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं। आमतौर पर शिकायतों के निस्तारण नहीं होने की या फिर प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाने की शिकायत विपक्ष के लोग लगाते रहते हैं। इसी समस्या का हल निकालते हुए चुनाव आयोग ने सी विजिल एप जारी किया है। जिस पर शिकायत दर्ज कराने पर उसका 100 मिनट के अंदर निस्तारण होगा।

चुनाव आयोग ने सी विजिल एप को गूगल प्ले स्टोर के साथ आईओएस प्लेटफार्म पर जारी किया है। जहां से कोई भी व्यक्ति एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है। मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।

यह शिकायत हो सकती हैं दर्ज

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए ही सी विजिल ऐप को जारी किया गया है। इस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जैसे कि किसी के द्वारा बिना अनुमति के सभा करने, जलूस निकालने, शराब बांटने, साड़ी या फिर अन्य सामान का वितरण करने, मतदाताओं को प्रलोभन देने, धमकाने जैसी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। इसके लिए सबूत के तौर पर वीडियो या फिर फोटो भी अपलोड करने होंगे।

ताजा खबर: मारुति की नई ब्रेजा देखी आपने, मिलेगा 17.38 kmpl का माइलेज और मॉडर्न फीचर्स

अब तक इतने लोग दर्ज करा चुके हैं शिकायत

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि मध्य प्रदेश में अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की 1473 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। जिनमें राजगढ़ से 41, रायसेन से 44, निवाड़ी से 51, भोपाल से 53, धार से 57, रीवा से 59, सीहोर से 60, शहडोल से 69, खरगोन से 70, उज्जैन से 111, ग्वालियर से 128, सागर से 165 शिकायतें प्राप्त हो चुकी है। सभी शिकायतों का निस्तारण कराया जा चुका है।

ताजा खबर:Bank Loan: इस सरकारी बैंक से लोन लिया तो पड़ेगा महंगा, आम आदमी चुकानी होगी ज्यादा रकम!

Exit mobile version