RBI ने इन 5 बैंकों पर लिया कड़ा एक्शन, कहीं इनमें से किसी में आपका अकाउंट तो नहीं, देखें डिटेल

RBI

RBI New Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कुछ बैंकों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल RBI ने 5 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया। यह जुर्माना नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

इन बैंकों में द राजपलायम को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक (The Rajapalayam Co-operative Urban Bank), एक्सेलेंट को-ऑपरेटिव बैंक (Excellent Co-operative Bank), द मंडी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (The Mandi Urban Co-operative Bank), स्टैंडर्ड अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक (Standard Urban Co-operative Bank) और द हावड़ा डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (The Howrah District Central Co-operative Bank) जैसी 5 बैंक शामिल हैं।

RBI ने द राजपलायम को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक पर 75,000 रुपये, एक्सेलेंट को-ऑपरेटिव बैंक पर 1 लाख रुपये, द मंडी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 6 लाख रुपये, स्टैंडर्ड अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर 50,000 रुपये और द हावड़ा डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Kia के बाद इस कंपनी ने महंगी कर दीं अपनी कारें, अगले महीने इतने बढ़ेंगे पैसे

RBI ने मंडी अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया है। वहीं एक्सेलेंट बैंक पर डिपॉजिटर एजुकेशन और जागरूकता फंड में पात्र राशि को ट्रांसफर करने के आरोप में जुर्माना लगाया है।

Jio के ग्राहकों की निकल पड़ी, सिर्फ 40 रुपये रोजाना पाएं तेज इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री Netflix, Hotstar, Prime का फायदा

हावड़ा डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने अपने ग्राहकों के खातों के केवाईसी को समय पर अपडेट करने में असफल रही है और अकाउंट के रिस्क कैटेगरी का एक सिस्टम लगाने में असफल रही है, जिसकी वजह से इस बैंक पर जुर्माना लगाया गया है।