अगर SIP का 555 फॉर्मूला जान लोगे, तो आपके पास होंगे पूरे 5 करोड़ रुपये

SIP Investment
SIP Investment । Image Source: Google

SIP Investment: आज के समय बेहद जरूरी हो गया है कि बुढ़ापे में जिंदगी जीने के लिए आज से ही पैसा जमा शुरू कर देना चाहिए। एक तरह से कहें तो रिटायरमेंट के बाद जीवन जीने के लिए शुरू से कुछ पैसे बचाने चाहिए। वैसे पैसे बचाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उसे किसी जगह पर निवेश किया जाए। निवेश करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं। इनमें म्यूच्यूअल फंड का एसआईपी (SIP) ऑप्शन सबसे अच्छा माना जाता है।

म्यूच्यूअल फंड के एसआईपी (SIP) में निवेश करना बेहद अच्छा माना जाता है। हम आपको एसआईपी में निवेश करने के लिए एक फॉर्मूला बताते हैं। यह फॉर्मूला 555 है। अगर इस फॉर्मूला के बारे में जानेंगे तो आपके पास 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड मिलेगा। एक तरह से कहा जाए तो इस फॉर्मूला के अनुसार निवेश करने पर 5 करोड़ से ज्यादा का फंड आपके पास जमा होगा। आइए आपको 555 फॉर्मूले के बारे में बताते हैं।

म्यूचुअल फंड निवेश करने के लिए बेहतरीन तरीका है। आप इसके जरिए बेहद मोटा पैसा जमा कर पाएंगे। म्यूच्यूअल फंड के एसआईपी में लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर तगड़ा रिटर्न मिलता है। आप एसआईपी में एक तय रकम निवेश करें और जैसे-जैसे आपका पैसा बढ़ता जाएगा वैसे-वैसे आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा।

क्या है SIP 555 फॉर्मूला?

SIP Investment
SIP Investment । Image Source: Google

एसआईपी के 555 फॉर्मूले में दिए गए तीन 5 का अलग-अलग महत्व है। म्यूच्यूअल फंड के जरिए निवेश करने पर बुढ़ापे के लिए मोटा पैसा जमा कर सकते हैं। इस फॉर्मूले के पहले 5 का मतलब रिटायमेंट की तारीख से पांच साल पहले सेवानिवृत्ति ले लेना।

दूसरे 5 का मतलब रिटायरमेंट से पहले सेवानिवृत्त होने पर एसआईपी के निवेश में हर साल 5 फीसदी बढ़ाते रहें। तीसरे 5 का मतलब 5 फीसदी के इजाफे को 55 साल की उम्र तक लगातार करते रहें। इस तरह रिटायरमेंट की तारीख से 5 साल पहले आपके पास 5 करोड़ फंड होगा।

इसे भी पढ़ें- थोक में बिकी Hero की यह बाइक, मिलता है दमदार इंजन और जबरदस्त फीचर्स, माइलेज 80.6 kmpl का

कैसे 555 फॉर्मूले से जमा होगा 5 करोड़ रुपये का फंड

आप नौकरी करते हैं तो 25 साल की उम्र में अपने म्यूच्यूअल फंड की एसआईपी में हर महीने 10 हजार रुपये का फंड जमा करते हैं तो सालाना कम से कम 12 फीसदी रिटर्न मिलेगा। हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश करने के साथ 5 फीसदी का इजाफा करते हैं तो पूरे 30 साल में आपके द्वारा निवेश की गई रकम 79,72,662 रुपये बनेगी।

इसे भी पढ़ें- Top 10 Budget Bikes: बेहद सस्ती आने के साथ 50 से ज्यादा का माइलेज देती हैं ये बाइक्स, लुक मिलता है स्पोर्टी

12 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपको 4,47,61,398 रुपये का रिटर्न मिलेगा। इसके बाद निवेश की गई रकम और 30 साल में मिले रिटर्न को जोड़ने पर 55 साल की उम्र में 5,27,34,060 रुपये का मोटा फंड मिलेगा।