Khargone: खनिज विभाग की छापामार टीम ने अवैध उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी और 4 ट्रैक्टर किए जप्त

Khargone

Khargone: खनिज विभाग की टीम ने छापा मारकर सरकारी जमीन से मुरम उत्खनन करते हुए 1 जेसीबी मशीन और 4 ट्रैक्टर जब्त किए हैं। वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान ने बताया,

कि खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार ने अवैध मुरूम उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की। अहीरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम उमरिया में जेसीबी मशीन से मुरम के अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी।खनिज निरीक्षक ने टीम को मौके पर भेजा। जेसीबी से मुरम का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टरों में भरा जा रहा था।

वाहनों को Khargone के अहीर खेड़ा चौकी भेजा गया

खनन टीम ने जेसीबी और ट्रैक्टर को जप्त करके पुलिस चौकी अहीर खेड़ा की अभिरक्षा में डाल दिया है। इस मामले में मध्य प्रदेश ने अवैध उत्खनन करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

ताज़ा अपडेट:  ये हैं INDIA के 6 ऐसे Railway Station, जिनका बोलने में आती हैं शर्म, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी!

खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम) नियम, 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

ताज़ा खबर: सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के लोकसभा में तीखें हमलें, इन सभी जनजातीय मुद्दों पर सरकार से मांग लिए विवरण