Government Apps: काम के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, अब ये ऐप आएंगे काम, पैसा और समय भी बचेगा

Government Apps: जब से चीजें डिजिटल हुई हैं तब से कई सारी चीजें आसान हो गई हैं। अब ज्यादातर काम स्मार्टफोन के जरिए होने लगे हैं। लोग घर से बैठे-बैठे कई काम कर डालते हैं। जैसे कि किसी तरह का पैसा का लेन-देन हो या अन्य कई जरूरी काम आसानी से हो जाती हैं।

वहीं अब सरकारी काम को भी आसानी से घर बैठे कर सकते हैं। मतलब कई सरकारी काम को करने के लिए गवर्नमेंट ऑफिस जाना पड़ता है। पर अब इन्हें घर बैठे किए जा सकते हैं। दरअसल सरकार की तरफ लोगों को काम आसान बनाने के लिए कई ऐप निकाल दिए हैं। इन ऐप पर उन सरकारी काम को लेकर सारी जानकारी मिल जाएगी और आसानी से कर सकेंगे।

ये सरकारी ऐप आपको सारी जानकारी उपलब्ध करावा देंगे। इन ऐप्स के जरिए कई कामों को आसानी से कर पाएंगे। यहां हम आपको खास सरकारी ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपना काम आसानी से कर पाएंगे और ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

mParivahan App

mParivahan App
Government Apps mParivahan App । Image Source: Google

अपने किसी वाहन की जानकारी पाने के लिए mParivahan ऐप की मदद ले सकते हैं। इस ऐप की मदद से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी RC डाउनलोड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आलावा किसी वाहन की डिटेल को अपडेट करने के लिए mParivahan App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

mAadhaar App

mAadhaar App
Government Apps mAadhaar App । Image Source: Google

एमआधार ऐप (mAadhaar App) आधार से जुड़े कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड करना और आधार कार्ड अपडेट करना जैसे जरूरी काम कर सकते हैं। वहीं इस ऐप की मदद से आधार से जुड़े कई और कामों को कर सकते हैं।

UMANG App

UMANG App
Government Apps UMANG App । Image Source: Google

उमंग ऐप के जरिए आप कई सरकारी काम कर पाएंगे। आप इस ऐप पर आधार कार्ड (Aadhaar Card), डिजिलॉकर (DigiLocker), पासपोर्ट (Passport) और ईपीएफओ (EPFO) जैसे जरूरी सरकारी सुविधाओं का फायदा ले सकेंगे। अब आप इन कामों को लेकर अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- नई Jawa बाइक से मार्केट में मचेगा बवाल, 3 सितंबर को लॉन्च की जाएगी, देखें इस दमदार नई जावा की खूबियां

DigiLocker App

DigiLocker App
Government Apps DigiLocker App । Image Source: Google

डिजीलॉकर ऐप (DigiLocker App) की मदद से भी कई सरकारी काम कर सकते हैं। दरअसल यह एक तरह का डिजिटल लॉकर है। डिजीलॉकर ऐप में आधिकारिक तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Ration Card: राशन कार्डधारक ध्यान दें, सरकार का यह नया नियम आया, ऐसे लोग बड़े नुकसान को झेलेंगे

MyGov

MyGov
Government Apps MyGov । Image Source: Google

सरकार की तरफ से MyGov ऐप को भी लॉन्च किया गया है। इस ऐप की मदद आप बड़ी आसानी से सरकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में पता कर सकते हैं। यानी जो भी सरकारी योजना है या सरकारी योजना आएगी उनके बारे में तुरंत जानकारी पा सकेंगे। इसके आलावा कोई निति होगी उसके बारे में जानकारी पा सकेंगे।