बड़वाह क्षेत्र में शासकीय और लाल स्याही जमीनो की धड़ल्ले से खरीद-फरोख्त बदस्तूर जारी, इस कार्य को दलालों के साथ मलाई खाकर कर रहें जिम्मेदार

बड़वाह। कहते है ज़ब रखवाला ही बेमानी पर उतर आए तो फिर उसे कौन बचा सकता है कुछ ऐसा ही मामले इनदिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। खरगोन जिले के साथ ही बड़वाह-महेश्वर तहसील क्षेत्र में इन दिनों जमीन की दलाली करने वालों की चांदी हो गईं है।

बड़वाह
प्रतीकात्मक चित्र

बताया जाता है कि इन दलालों द्वारा क्षेत्र की सरकारी जमीने जो लाल स्याही याने ऐसी जमीनें जो स्थानांतरित नही हो सकती है को ढूढ़-ढूंढ कर मनमाना मोटा कमीशन लेकर सफ़ेदपोश नेताओं और दो नंबरियो को खरीद कर बेचीं जा रही है जिसकी चर्चा नगर के साथ सरकारी गलियारों में भी गर्म बनी हुई है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी में दैनिक ध्रुव वाणी को ज्ञात हुआ है कि बड़वाह ब्लॉक में शासकीय भूमि जिसको कृषि करने के उदेश्य से गरीब निम्न एवं मध्यमवर्गीय गर्मीणो को लीज अथवा पट्टे पर अपने परिवार का भरण पोषण के लिए दी गईं है तथा कुछ जमीनों पर माफियाओ द्वारा कब्जा किया गया है।

ऐसी जमीनों पर कुछ नेताओं के द्वारा अपने पठठों के माध्यम से अधिकारी और पटवारियों की साठ-गाठ से मोटी राशि देकर अपने चाहितो के नाम से स्थानांत्रित करवाई जा रही है जो उच्च स्तरीय जाँच का विषय है। बता दे की इस तरह की शासकीय जमीन खरीद-फरोख्त क्षेत्र में बड़े पैमाने पर की जा रही है जिसमे बेचवाल द्वारा नगद राशि लेकर इस तरह बिना किसी डर के बड़े पैमाने पर की जा रही है, यह भी जाँच का विषय है।

बताया जाता है कि यह नगद राशि का कहीं कोई हिसाब-किताब भी नही होता है। यह भी महती जाँच का विषय है की इन जमीनों को अहस्तांतरित से हस्तांतरित किया जाने के आदेश किस नियम और कायदो के दायरे में दिया जा रहा है तथा वह जिम्मेदार अधिकारी कौन है?

जरूरी जानकारी: MP Ladli Behna Yojana: मोहन यादव ने खुद बताया- क्यों हटाया गया लाड़ली बहन योजना से महिलाओं का नाम

दैनिक ध्रुव वाणी द्वारा अपनी टीम के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है जिसे पीएमओ सहित प्रदेश की सरकार व आर्थिक अपराध शाखा और लोकायुक्त को भेजी जायेगी।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel