इन देशों में वोट न देने पर हो जाती है जेल, कहीं-कहीं तो Vote देने के लायक भी नहीं रहेंगे!

Voting: वोट देना किसी देश के हर शख्स का मौलिक अधिकार होता है। एक तरह से कहें तो वोट देना संवैधानिक आधिकार होता है। यही नहीं भारत में लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जाता है। इसके लिए तरह-तरह के काम किए जाते हैं। यही नहीं कई तरीके से विज्ञापन आदि दिए जाते हैं। ताकि लोग वोट के महत्व को समझें और देश को चलाने के लिए सही प्रतिनिधि को चुन सकें।

हालांकि इतना जागरूक करने के बाद वोटिंग (Voting) के प्रतिशत में कमी देखने को मिली। लोग वोट देने में रूचि नहीं दिखाते है। पर देश में लोगों को जागरूक किया जा सकता है। यह लोगों पर निर्भर है कि वो जागरूक हों। पर क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे भी देश हैं जहां पर वोट न देने पर जेल हो जाती हैं। आइए आपको ऐसे देशों के बारे में बताते हैं।

Voting
Voting । Image Source: Google

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में करीब 19 ऐसे देश हैं जहां पर वोट न करने पर व्यक्ति को सजा दे दी जाती है। जिन हां आपने सही सुना। इनमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेटीना, बेल्जियम, ब्राजील, चिली, साइप्रस, कांगो, इक़्वाडोर, फिजी, पेरू, सिंगापूर, उरुग्वे और अन्य देश शामिल हैं। इन देशों में वोटिंग(Voting) न करने पर जेल हो जाती है।

इसे भी पढ़ें- ये टॉप 6 बैंक अपनी FD पर दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, देखें डिटेल में

कई देशों में वोटिंग करने के लिए ऐसे-ऐसे नियम बना रखें हैं जिन्हें जानकर आपको बड़ी हैरानी होगी। जैसे कि अगर सिंगापुर में कोई व्यक्ति वोट नहीं करता है तो उससे मतदान का अधिकार चीन लिया जाता है। वहीं ब्राजील में वोट न देने पर पासपोर्ट जब्त किया जा सकता है। ऐसे ही अलग-अलग देशों में कई अलग-अलग नियम हैं।

इसे भी पढ़ें- Vivo मार्केट में लाया 50MP कैमरा वाला बहुत सस्ता स्मार्टफोन, दिए हैं 12GB रैम और 5000 mAh बैटरी

अब अपने भारत जैसे देश में वोटिंग न करने पर कोई सजा या नियम तो नहीं है। अपने देश में सिर्फ वोट देने के लिए जागरूक किया जाता है। पर आपको जिन दशों के बारे में बताया है वहां पर अलग-अलग तरह के प्रावधान रखे गए हैं।