आयकर विभाग की टीम ने पूर्व BJP विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर मारा छापा, जांच से मची सनसनी

Income Tax Department team raided the house of former BJP MLA Harvansh Singh Rathore (1)
former BJP MLA Harvansh Singh Rathore । Image Source: Google

पूर्व पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर आयकर विभाग ने छापा मारा है। ये सागर जिले के बंडा से विधायक रह चुके हैं। इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं। आयकर विभाग के अधिकारी10 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल से रविवार सुबह 8:00 बजे सदर क्षेत्र में स्थित राठौर के बंगले पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम उनके बगले की छानबीन कर रही है।

जानकरी के लिए आपको बता दें कि राठौर परिवार की संपत्तियां देश में कई अलग-अलग जगह पर हैं। आयकर विभाग पूरी तरह से उनकी छानबीन कर रही है। हरवंश सिंह राठौर साल 2013 में सागर जिले की बंडा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बढ़ा ठंड का प्रकोप, इन जिलों में तो पड़ रही है हड्डी जमा देने वाली सर्दी

आपको बता दें कि आयकर विभाग को उनकी बीड़ी कारोबार और घोषित संपत्तियों से संबंधित लेनदेन में गड़बड़ी की शिकायत आई थी। इसके बाद आयकर विभाग पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। हरवंश सिंह राठौर के पिता हरनाम सिंह राठौर शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वहीं हरवंश और उनके भाई कुलदीप दोनों लोग राजनीति में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- नए साल पर महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा! इस दिन आने वाली है लाड़ली बहन योजना की 20वीं किस्त, देखें डिटेल

माना जा रहा है कि छापेमारी में हरवंश सिंह राठौर और उनके परिवार से जुड़ी अघोषित संपत्ति और नकदी सामने आ सकती हैं। हरवंश सिंह राठौर के पास  सागर जिले में कई बिजनेस और प्रॉपर्टी हैं। आयकर विभाग की तरफ से इनसे जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि इससे उनके राजनितिक करियर पर असर पड़ सकता है।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel