इंदौर-खंडवा रोड के खतरनाक मोड़ होंगे खत्म, सबसे बड़ी तीसरी टनल का काम इस माह होगा शुरू, यहां किया जाएगा ट्रैफिक डायवर्ट

इंदौर। इंदौर-खंडवा रोड पर बना रही सड़क पर 2 टनल के बाद तीसरी टनल का प्रस्ताव अलग से बनाया गया है। इसी महा टनल का काम शुरू होने वाला है तीसरी टनल पहले की दोनों टनल से बड़ी है 550 मीटर की टनल बनने के बाद वर्तमान सड़क के एक्सीडेंट वाले हॉटस्पॉट पूरी तरह से खत्म होंगे,

और सुगमता से ट्रैफिक गुर्जर सकेगा सर्विस रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। एनएचएआई अलग-अलग चरण में इंदौर इलाहाबाद हाईवे का निर्माण कर रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक 33.4 किलोमीटर का हिस्सा है।

924 करोड़ की लागत से इस हिस्से का काम चल रहा है। इसमें तीन टनल और फ्लाई ओवर बन रहे हैं। पहले पहाड़ काटकर सड़क बनाई जानी थी लेकिन तीसरी टनल बनाने का निर्णय लिया गया जो पर्यावरण और एक्सीडेंटल जॉन खत्म करने के लिहाज से महत्व पूर्ण है इससे यातायात में बड़ी बाधा दूर होगी।

बाईग्राम से चोरल तक बनेगी टनल

तीसरी टनल बाई ग्राम से चोरल तक 550 मीटर की होगी। पहले टनल 300 और दूसरी टनल 480 मीटर की है । प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन पटेल ने बताया कि बाईग्राम से चोरल तक कई खतरनाक मोड़ है यहां आए दिन एक्सीडेंट होते हैं इस हिस्से का ट्रैफिक तीसरी टनल से होकर गुजरेगा तो एक्सीडेंट नहीं होंगे।

ताज़ा अपडेट्स: मध्य प्रदेश में जमीन की रजिस्ट्री कराने के बदले नियम, अब नहीं होगी इन लोगों की जरूरत, जानें डिटेल्स

फिलहाल दोनों टनल आर पार हो गई है फिनिशिंग का काम चल रहा है पहले चोरल में करीब 70 मीटर पहाड़ काटकर सड़क निकाली जानी थी इससे पेड़ काटने व वन्य जीव प्रभावित होते किसी चैनल बनाने से कब करीब 600 पेड़ बचेंगे इसी माह टनल का काम शुरू कर देंगे।

2-4 दिन में बन जाएगी चोरल तक सर्विस रोड

एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर सुमेश बांझल ने बताया 33.4 किलोमीटर सड़क के हर हिस्से का काम चल रहा है। मुख्य मार्ग में करीब 5 किलोमीटर के हिस्से में ट्रैफिक ज्यादा है, इसलिए विभाग ने सर्विस रोड बनानी शुरू कर दी है।

ताज़ा ख़बर: Ola Electric Scooter Discount: Ola S1 X+ मॉडल पर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट, जानिए पूरी डिटेल्स

उमरी खेड़ा से सिमरोल तक 2.5 किलोमीटर सर्विस रोड बन चुकी है। अब ट्रैफिक यहीं से गुजर रहा है दो-चार दिन में चोरल तक सर्विस रोड बन जाएगी यहां से भी ट्रैफिक गुजरेगा दोनों हिस्से मिलाकर करीब 5 किलोमीटर है इसके बाद मुख्य सड़क का काम होगा।