Infinix मचाने जा रहा है तहलका! मार्केट में आने वाला है पतला खूबसूरत फोन, खूबियां देख तुरंत खरीदने जाओगे

Infinix Hot 50 5G
Infinix Hot 50 5G । Image Source: Google

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स अपना नया 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इस डिवाइस को लेकर जानकारी भी सामने आई है। इसके आलावा फोन की लॉन्च करने की तारीख को लेकर भी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन को सितंबर में लॉन्च किया जा रहा है। आइए Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में जानते हैं।

Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन की खूबियां

Infinix Hot 50 5G
Infinix Hot 50 5G । Image Source: Google

इनफिनिक्स हॉट 50 5G डिवाइस की अच्छी खासियत यह है कि इसे मिड रेंज कैटेगरी में लाने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Dimensity 6300 5G प्रोसेसर मिलता है। फोन परफॉरमेंस काफी गजब की मिलेगी। डिवाइस में आगे की तरफ पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिला। डिस्प्ले में वेट टच फंग्शनैलिटी मिलती है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई यूजर फोन को गीले हाथों से चलाएगा तो वो आसानी से चला सकेगा।

इसे भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक बाजार में तहलका मचाने आ रहा है Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज मिलेगी 123km और जोड़े गए नए फीचर्स

फोन में आईफोन जैसा कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला। इसमें कैमरा आइलैंड वर्टिकली मिलेगा। डिवाइस में 4GB और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। बताया जा रहा है कि  इनफिनिक्स की यह नई डिवाइस फोन सेगमेंट में सबसे पतली होगी। फोन करीब 7.8mm पतला होगा।

इसे भी पढ़ें- Mahindra इलेक्ट्रिक सेगमेंट में करेगा धमाका! मार्केट में लाने वाला 2 नई इलेक्ट्रिक कार, लुक, रेंज और खूबियां सब कमाल

कब लॉन्च होगा Infinix Hot 50 5G

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Infinix Hot 50 5G फोन को 6 सितंबर तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से यह जानकारी मिली है। कंपनी ने अभी इस डिवाइस ब्लू कलर वेरिएंट दिखाया है। वैसे लॉन्च होने के बाद इसकी ज्यादा जानकारी सामने आएगी।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel