पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड इंफीनिक्स ने अपनी लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। यह सीरीज Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन है और इसे 24 अगस्त भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके पहले अप्रैल में देश में Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। नए मॉडल का डिजाइन F1 से प्रेरित है, जिसे BMW के Designworks का सहयोग लेकर डिजाइन किया गया था।
इस डिवाइस में असली मॉडल जैसे ही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। इसमें 12GB रैम, 108MP कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर मिलता है। साथ में 100W तक वायर्ड चार्जिंग और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
Infinix Note 40 Pro रेसिंग एडिशन की कीमत
Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन की कीमत भारत में 15,999 रुपये रखी गई है। यह कीमत 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं Note 40 Pro+ रेसिंग एडिशन 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि Infinix Note 40 Pro Racing Edition और Note 40 Pro+ Racing Edition डिवाइस को 26 अगस्त को फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।
Infinix Note 40 Pro रेसिंग एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इनफिनिक्स नोट 40 प्रो रेसिंग एडिशन और नोट 40 प्रो+ रेसिंग एडिशन दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। इसमें 1,080×2,436 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC प्रोसेसर मिलता है।
इस स्मार्टफोन को 12GB रैम तक और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। हीट डिसिपेशन मटेरियल की 11 परतें हैं, जिससे डिवाइस में VC कूलिंग टेक्नोलॉजी 2.0 दी गई है। इस तकनीक से डिवाइस में बेहतर थर्मल मैनेजमेंट मिलता है। इसमें IP53 रेटिंग दी गई है, जो धूल और पानी से बचाता है।
फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ दोनों में 108MP का मेन कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इसे भी पढ़ें- ये 3 सस्ती 7 सीटर कारें बना देंगी दीवाना, आते ही अर्टिगा, स्कॉर्पियो और इनोवा को लगेगा झटका, कीमत बेहद किफायती
पावर बैकअप के लिए Infinix Note 40 Pro+ डिवाइस में 4,600 mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं Infinix Note 40 Pro में 5,000 mAh की बैटरी मिलता है। चार्जिंग के लिए 45W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इसे भी पढ़ें- Hero ने लॉन्च की Xtreme 160R 4V, जोड़े गए ऐसे फीचर्स कि सबकी लग जाएगी वाट, इतनी है कीमत
यह डिवाइस 20W वायरलेस मैगपैड और मैगकेस से लैस वायरलेस मैगचार्जिंग सॉल्यूशन के साथ भी आता है। इसके आलावा 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और JBL डुअल स्पीकर मिलते हैं।