SIP Calculation: 25000 रुपये महीना निवेश करने पर 5, 10, 15, 20, 25 साल में कितना मिलेगा रिटर्न

SIP Calculation

SIP Calculation: आज के समय म्‍यूचुअल फंड के SIP में निवेश करना काफी पॉपुलर हो रहा है। दरअसल SIP में निवेश करके लोगों को काफी फायदा हो रहा है। इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश करके जबरदस्त कमाई की जा सकती है। हालांकि इसमें जोखिम भी रहता है।

एसआईपी (SIP) में रोजाना, मंथली, तिमाही और छमाही तरीके से निवेश किया जा सकता है। आप SIP में कम से कम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। लंबी अवधि पर निवेश करने पर 12 फीसदी रिटर्न मिलता है। SIP आपको अच्छी कमाई करने में मदद कर सकता है। वैसे यहां हम आपको बताएंगे कि SIP में 25,000 रुपये महीना 5, 10, 15, 20, 25 साल के लिए निवेश करते हैं तो कितना पैसा जमा हो सकता है।

5 साल में कितना मिलेगा रिटर्न

अगर SIP में 5 साल के लिए 25,000 रुपये महीने के हिसाब जमा करते हैं और इसपर 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो आपको कुल 20.62 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 15 लाख होगा और रिटर्न 5.62 लाख रुपये मिलेगा।

10 साल में कितना मिलेगा रिटर्न

अगर SIP में 10 साल के लिए 25,000 रुपये महीने के हिसाब जमा करते हैं और इसपर 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो आपको कुल 58.08 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 30 लाख होगा और रिटर्न 28.08 लाख रुपये मिलेगा।

15 साल में कितना मिलेगा रिटर्न

अगर SIP में 15 साल के लिए 25,000 रुपये महीने के हिसाब जमा करते हैं और इसपर 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो आपको कुल 1.26 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 45 लाख होगा और रिटर्न 81.14 लाख रुपये मिलेगा।

20 साल में कितना मिलेगा रिटर्न

अगर SIP में 20 साल के लिए 25,000 रुपये महीने के हिसाब जमा करते हैं और इसपर 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो आपको कुल 2.49 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 65 लाख होगा और रिटर्न 1.89 रुपये मिलेगा।

यूजर्स हो जाओ सतर्क, Google ने दिया बड़ा अलर्ट, ऐसा गलती न करें

25 साल में कितना मिलेगा रिटर्न

अगर SIP में 25 साल के लिए 25,000 रुपये महीने के हिसाब जमा करते हैं और इसपर 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो आपको कुल 4.74 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 75 लाख होगा और रिटर्न 3.99 रुपये मिलेगा।

अब पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एक्सपायर होने पर किसी भी कीमत पर नहीं बच पाएंगे, तैयार हुआ ऐसा सिस्टम, गाड़ी देखते ही कटेगा चालान

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एक्सपर्ट का कहना है कि SIP में एक सही तरीके से निवेश करना चाहिए। इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश करके मोटा रिटर्न कमाया जा सकता है। हालांकि उनका कहना है कि SIP में मार्केट रिस्क रहता है। यानी इसमें रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है। ऐसे में लोगों को समय-समय पर SIP की जांच करते रहना चाहिए।