अगर आप एफडी में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल हम आपको पीएनबी (PNB) की 1204 दिन वाली FD के बारे में बताता हूं, जिसमें निवेश करने पर बढ़िया रिटर्न मिलता है। वैसे हम यहां बताने जा रहे हैं कि 1204 दिन वाली FD में 4 लाख रुपये जमा करने पर मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा।
जैसे बताया कि सरकारी बैंक पीएनबी (PNB) अपने ग्राहकों को 1204 दिन FD दे रही है। 1204 दिन यानी 40 महीने लगभग 3.3 साल की अवधि। PNB अपने ग्राहकों को 1204 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 6.40 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
वहीं PNB अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 1204 दिन की एफडी पर 7.20 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है। आइए अब आपको बताते हैं कि 1204 दिन की एफडी पर 4 लाख रुपये निवेश करने पर मैच्योरिटी पर कितना पैसा मिलेगा।
अगर आप पीएनबी की 1204 दिन की एफडी में 6.40 फीसदी ब्याज दर पर 4 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 4,93,195 रुपये मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें- Kia ने अपने Seltos, Sonet और Carens के Gravity Trim को मार्केट में किया लॉन्च, ये फीचर्स और इंजन मिलेंगे
वहीं अगर पीएनबी की 1204 दिन की एफडी में 7.20 फीसदी ब्याज दर पर 4 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 5,06,160 रुपये मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें- अब ज्यादा सुरक्षित हुई Hero की Splendor Plus Xtec, धाकड़ फीचर के साथ दोबारा लॉन्च की गई
अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप पीएनबी की 1204 दिन वाली एफडी में निवेश कर सकते हैं। जाहिर है कि इसमें अच्छा रिटर्न मिलेगा। आपको 4 लाख रुपये निवेश करने पर लगभग 1 लाख रुपये तक फायदा मिलेगा।