इंसान में Bird Flu का संक्रमण पाया गया, WHO ने बताया, जाने इसके बारे में सबकुछ

Bird Flu Case in India: मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से पुष्टि की गई कि भारत में इंसानों में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। बताया गया कि पश्चिम बंगाल में चार साल के बच्चे में संक्रमण पाया गया। भारत में H9N2 बर्ड फ्लू का यह दूसरा मामला है। बता दें कि बच्चे को सांस से जुड़ी परेशानी, पेट में दर्द और तेज बुखार जैसी समस्या होने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया।

बता दें कि इससे पहले 2019 में एक मामला आया था। WHO के अनुसार 7 जून को जब एक ढाई साल की एक बच्ची को H5N1 बर्ड फ्लू संक्रमण हुआ था।  इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि हाल ही में उसने भारत की यात्रा की थी।

किन लोगों को संक्रमण का ज्यादा खतरा

बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian influenza) कहते हैं। WHO का कहना है कि यह आमतौर पर जानवरों के बीच फैलता है। पर यह इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है। खासतौर पर पोल्ट्री फॉर्म में काम करने वाले लोगों में इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा रहता है। इंसान में संक्रमण संक्रमित पक्षी और उसके मल के संपर्क में आने से फैलती है। ये भी बताया जा रहा है कि बच्चों और बुजुर्गों में इस बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है।

Aadhaar-Ration Card Linking: राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की तारीख बढ़ी, ऐसे घर बैठे मिनटों में करें

बर्ड फ्लू के लक्षण

बर्ड फ्लू के लक्षणों की बात करें तो संक्रमित इंसान में आंख आना,आंखों में परेशानी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिम्पटम जैसे पेट में मरोड़, उल्टी, लूज मोशन और डायरिया, बुखार, सांस लेने में तकलीफ और इंसेफेलाइटिस जैसे लक्षण दिख सकते हैं।

UP Weather Update: यूपी में लोग होंगे बेहाल! भीषण गर्मी को लेकर आया रेड अलर्ट

बर्ड फ्लू से बचने का तरीका

बर्ड फ्लू का इलाज एंटीवायरल दवाओं से कर सकते हैं। इसके आलावा पोल्ट्री फार्म से दूर रहने की कोशिश करें। अगर जाएं भी तो नाक, कान, आंख और कान को पूरी तरह ढ़ककर जाएं। हाथ पैर को अच्छी तरह से साबुन से धो लें। घर की साफ-सफाई रखें। अपने किचेन को अच्छी तरह से साफ करें। अंडे का सेवन करने से परहेज करें और अंडा खाना हो तो उबालकर खाएं। कच्चा डेयरी प्रोडक्ट से परहेज करें।

महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा
महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा