रिलांयस जियो (Reliance Jio) यूजर्स के लिए बेहद अच्छी खबर है। दरअसल जियो ने एक ऐसा डाटा वाउचर पेश किया है, जिसे रिचार्ज करने के बाद सालभर के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। इस रिचार्ज का इस्तेमाल कोई प्रीपेड यूजर कर सकता है। हालांकि यूजर्स के पास पहले से ही एक प्लान एक्टिव होना। यानी पहले से नियमति रिचार्ज होना चाहिए।
जियो का यह प्लान 601 रुपये का है और इसमें यूजर्स को सिर्फ डेटा मिलेगा। यानी यह एक डेटा वाउचर प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन तक है। यानी यूजर्स को पूरे साल 5G डेटा मिलेगा।
Jio 601 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
जियो का यह 601 रुपये वाला प्लान MyJio ऐप या वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वैसे इसे इस्तेमाल करने के लिए नियमति रिचार्ज प्लान का होना जरूरी है। 601 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करने के बाद आपके अकाउंट में 51 रुपये के 12 डेटा वाउचर आ जाएंगे। एक डेटा वाउचर से अनलिमिटेड 5G डेटा और 3GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलेगा। इन वाउचर को MyJio अकाउंट में जाकर ‘माई वाउचर’ सेक्शन में रिडीम कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Upcoming Smartphones 2024: मार्केट में लॉन्च होने जा रहे हैं ये धांसू स्मार्टफोन, देखें इनके फीचर्स
अब जो यूजर्स 1.5GB/प्रतिदिन वाला प्लान रिचार्ज करवाते हैं उनके लिए यह प्लान बहुत काम आएगा। उन्हें 601 रुपये वाला प्लान का एक बार रिचार्ज करके सालभर के लिए डेटा की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। एक अच्छी बात यह भी है कि 601 रुपये का डेटा वाउचर को किसी दूसरे जियो यूजर को गिफ्ट के रूप में ट्रांसफर कर सकते हैं। ये वाउचर यूजर के MyJio अकाउंट में रहेंगे। हालांकि एक बार डेटा वाउचर जियो नंबर पर एक्टिव होने के बाद 51 रुपये का मासिक वाउचर ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- सस्ती कीमत में आती हैं दमदार इंजन और आकर्षक लुक वाली ये 3 एसयूवी, देखें फीचर्स और कीमत
Jio ने ये वाउचर भी किए लॉन्च
अभी कुछ समय पहले जियो ने दो वाउचर प्लान लॉन्च किए थे, जो कि 101 रुपये और 151 रुपये वाले प्लान हैं। 101 रुपये वाले प्लान में 6GB हाई-स्पीड 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G नेटवर्क ऑफर किया जाता है। वहीं दूसरे प्लान में 9GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। इन प्लान का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास नियमति 1.5GB/प्रतिदिन वाला रिचार्ज प्लान एक्टिव होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- Weather Update: तैयार हो जाओ! आने वाले दिनों में बढ़ेगी की ठंड, इन राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ
दमदार इंजन और खूबसूरत लुक के साथ आ रही है Royal Enfield की तगड़ी बाइक, देखें सारी खूबियां
इस धांसू और अनोखे इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही है सब्सिडी, अब बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे