Fastag पर नया अपडेट, अब खाने की तरह आर्डर कर सकेंगे, देखें डिटेल

नई दिल्ली: 1 अप्रैल के आने के बाद कंपनियों ने नए फैसले लेने शुरू किए हैं। जैसे कि अभी हाल ही में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग को लेकर एक नियम बदला है, जो कि 1 अप्रैल से लागू हो चुका है। ऐसे ही Swiggy Instamart ने एक नया निर्णय लिया है। दरअसल यही से आपको फास्टैग  मिल जाएगा। बस आपको खाने की तरह आर्डर करना होगा। इसके लिए IndusInd Bank के साथ कंपनी ने साझेदारी भी कर ली है।

फास्टैग  पाने के लिए आपको कोई खास प्रोसेस नहीं फॉलो करना है। आपको आर्डर करना है और आपको 10 मिनट के भीतर फास्टैग मिल जाएगा। कंपनी की इस सर्विस से यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है। इसकी वजह से आप लंबे प्रोसेस से बच जाएंगे। एक तरह से कहा जाए तो आपको आसानी से फास्टैग  मिल जाएगा।

‘One Vehicle One Fastag’ सर्विस क्या है?

सरकार इस समय फास्टटैग को लेकर काफी काम कर रही है। पेटीएम फास्टैग के बंद होने बाद नया नियम निकाला गया है। भारत में मौजूदा समय में टोल लेने की सर्विस इलेक्ट्रॉनिक तरीके से दी जा रही है। अब इसी सिस्टम को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ शुरू की गई है। नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम को संभाला जाता है।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लौटरी, इन 6 भत्तों में हुआ बदलाव, सरकार ने मेमोरेंडम जारी करके बताया

आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत में ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ की सुविधा को इसलिए लाया जा रहा है ताकि एक फास्टैग को कई वाहन पर और कई फास्टैग को एक ही वाहन पर इस्तेमाल करने से रोका जा सके। वैसे देखा जाए तो सरकार लगातार नए कदम उठा रही है।

अब Google सर्च के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ने बताई ये वजह

आपको जानकारी के लिए बता दें कि देशभर के नेशनल हाइवे और एक्‍सप्रेसवे पर FASTag के जरिए टोल टैक्स लिया जाता है। यह सिस्टम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) कंट्रोल करता है। आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में मौजूदा समय में लगभग 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

Exit mobile version