Kia की ये धाकड़ कार अब मिलेगी सस्ती, 24 का माइलेज देने वाली इस कार को खरीदकर खूब पैसे बचाएं!

पॉपुलर कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) के जबरदस्त मॉडल्स मार्केट में मौजूद हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने खास मॉडल्स के न्यू ग्रेविटी वेरिएंट लॉन्च को लॉन्च कर दिया है। अब किआ ने सॉनेट और सेल्टोस की कीमतों को बदला है। अब आप इन दोनों मॉडल्स को नई कीमतों पर खरीद पाएंगे।

किआ मोटर्स ने अपनी सॉनेट की कीमतों को कम किया है। यह कंपनी की जबरदस्त कार है। इसमें 24 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। यानी अब ग्राहक सॉनेट को सस्ते में खरीद पाएंगे। वहीं किआ ने अपनी सेल्टोस की कीमतों को बढ़ा दिया है। यानी आप सेल्टोस को महंगा खरीद पाएंगे।

कम हुई Kia Sonet की कीमत

Kia Sonet
Kia Sonet । image Source: Google

किआ सॉनेट के GTX+ 1.0 टर्बो-पेट्रोल DCT वेरिएंट की कीमत को 11000 रुपये तक कम किया गया है। वहीं HTE(O) 1.2 पेट्रोल MT, HTK 1.2 पेट्रोल MT, HTK 1.0 टर्बो-पेट्रोल iMT और HTK+ 1.0 टर्बो-पेट्रोल iMT वेरिएंट की कीमत को 3,000 रुपये तक कम किया गया है।

किआ Sonet के HTX 1.0 टर्बो-पेट्रोल DCT और HTK (O) 1.2 पेट्रोल MT वेरिएंट को 2000 रुपये तक सस्ता किया गया है। इसके आलावा GTX 1.0 टर्बो-पेट्रोल DCT और GTX+ 1.0 टर्बो-पेट्रोल DCT डुअल-टोन वेरिएंट में 1,000 रुपये कम किए गए हैं।

Kia Seltos की कीमत बढ़ी

Kia Seltos
Kia Seltos । Image Source: Google

किआ मोटर्स ने अपनी किआ सॉनेट की कीमत को तो घटा दिया है। वहीं अपनी किआ सेल्टोस की कीमत को बढ़ा दिया है। इस मिड साइज एसयूवी Kia Seltos की कीमत 8,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है।

किआ की कार्निवल और EV9 जल्द होगी लॉन्च

जानकारी के मुताबिक, किआ मोटर्स महीने की शुरुआत मार्केट में अपनी दो गाड़ियाां लाकर धमाल मचाने वाली है। बताया जा रहा है कि देश में न्यू जनरेशन कार्निवल और ईवी9 को लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। ये भी कहा जा रहा है कि किआ की कार्निवल और EV9 दोनों कारों में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।