Creta की क्लास लगाने आ रहा है Kia की पॉपुलर कार Seltos का फेसलिफ्ट मॉडल, मिलेगा अलग लुक और दमदार परफॉरमेंस

Kia Seltos Facelift
Kia Seltos Facelift । Image Source: Google

Kia Seltos SUV: पॉपुलर दक्षिण कोरियाई ऑटो निर्माता Kia अपनी पॉपुलर कार के फेसलिफ्ट मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है। यह कार SUV Seltos होगी, जिसकी टेस्टिंग भी कंपनी द्वारा शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि इस नई Seltos में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इसे भारतीय बाजार में अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।

कैसा होगा Kia Seltos Facelift SUV का डिजाइन

Kia Seltos Facelift SUV के डिजाइन की बात करें तो इसके आगे और पीछे दोनों तरफ के लुक में बदलाव देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई Seltos का डिजाइन कंपनी की इलेक्ट्रिक SUV EV5 से प्रेरित है। इस फेसलिफ्ट मॉडल के साइड का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा। Seltos Facelift SUV के इंटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। जैसे कि सीट्स, डैशबोर्ड और कलर स्कीम में कुछ बदलाव होंगे।

कैसा होगा Kia Seltos Facelift

उम्मीद की जा रही है कि Kia Seltos Facelift में नया 1.6-लीटर हाइब्रिड इंजन मिल सकता है। मौजूदा मॉडल में 1.5-लीटर इंजन का इंजन दिया गया है। नए मॉडल में दिया गया इंजन माइलेज को बेहतर करेगा। नई Kia Seltos Facelift में मिलने वाला इंजन मौजूदा मॉडल के इंजन से ज्यादा पावरफुल और बेहतर परफॉरमेंस देने वाला होगा।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में नए अपडेट के साथ पेश की गई New Hero Karizma XMR 210, देखने में भी होगी और आकर्षक

Kia Seltos Facelift में मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Kia Seltos Facelift में एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें एंबिएंट लाइटिंग, LED DRLs, LED लाइट्स और नए कलर ऑप्शंस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो किआ सेल्टोस के इस नए मॉडल में ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे ताकि कार और ज्यादा प्रीमियम लगे।

इसे भी पढ़ें- फोन में दोनों तरफ डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और DSLR क्वॉलिटी वाला कैमरा, सस्ते में मिल रहा है यह 5G फोन

Kia Seltos Facelift की लॉन्चिंग डेट

लॉन्चिंग डेट की बात करें तो Kia Seltos Facelift की लॉन्चिंग डेट के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है हालांकि संभावना है कि आने वाले साल के बीच लॉन्च किया जा सकता है। नई Seltos का मुकाबला मार्केट में Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, और Honda Elevate जैसी कारों से होगा।

इसे भी पढ़ें- 6000 रुपये का निवेश, कुछ सालों में मिलेंगे करीब 20 लाख, आप भी शुरू करें Post Office PPF Scheme में निवेश

Post Office scheme: थोड़ी बचत से और थोड़े समय में बनोगे लखपति, मालामाल करने वाली इस स्कीम में कब करेंगे निवेश

गरीबों के लिए मार्केट में आ रही है सस्ती Royal Enfield 250, आकर्षक लुक के साथ मिलेगा शानदार परफॉरमेंस

7000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी के साथ मार्केट में धूम मचाने आ रहा है OnePlus के धांसू स्मार्टफोन, iPhone की लगेगी वॉट!

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel