सरकार ने किसानों के लिए बड़ा राहत भरा काम किया है। दरअसल सरकार की तरफ से कर्ज माफी की योजना (Kisan Karj Mafi) की शुरू की गई है। अब इसका दूसरा चरण शुरू होने वाला है। दूसरे चरण में कर्ज माफी की रकम को दोगुना कर दिया गया है। इससे करीब 4 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
किसान कर्ज माफी योजना (Kisan Karj Mafi) का शुरू करने का मकसद किसानों की फसल बर्बाद होने या दूसरे कारणों से लोन न चुकाने पर किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसे में किसानों का बकाया कर्ज माफ़ कर दिया जाए। जाहिर है कि इससे छोटे किसानों को फायदा होने वाला है।
तेलंगाना सरकार ने किसान कर्ज माफी योजना (Kisan Karj Mafi) की शुरुआत की। वहीं तेलांगना सरकार की तरफ से बृहस्पतिवार को तीसरा और अंतिम चरण शुरू हुआ। इससे किसानों पर 5,644.24 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इससे 4.46 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा मिलेगा।
बता दें कि कांग्रेस सरकार ने 8 जुलाई से तीन चरण में 2 लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का प्रोसेस शुरू किया गया। सरकार ने पहले चरण में 1 लाख रुपये कर्ज किसानों का माफ किया। दरअसल कांग्रेस सरकार ने चुनावी वादा किया था, जिसके बाद कर्ज माफी (Kisan Karj Mafi) की प्रक्रिया शुरू की गई।
इसे भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2024: राखी बांधते समय थाली में किन चीजों को रखना जरूरी, इससे भाई का बढ़ेगा सौभाग्य
अबतक कितने किसानों को मिला फायदा
सरकार ने तेलंगाना राज्य में कर्ज माफी योजना के तहत लाखों किसानों को फायदा दिया। तीसरे चरण के बाद लगभग 22 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। इससे सरकार पर लगभग 18 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। वैसे किसानों का सिर्फ 2 लाख रुपये तक का ही कर्ज माफ़ किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- 579 Km रेंज के साथ ओला ने लॉन्च कर दी पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज ‘Ola Roadster’, देखें खूबियां और कीमत
इतने करोड़ रुपये हुए माफ
आकड़ों के अनुसार, सरकार ने पहले चरण में 6,098.93 करोड़ रुपये का खर्चा किया और इससे 11,50,193 किसानों को फायदा मिला। दूसरे चरण में सरकार ने 6,190.01 करोड़ रुपये खर्च किए, जिससे 6,40,823 किसानों को फायदा मिला। इस हिसाब से अबतक 12,150 करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया जा चुका है। इसके बाद 5.6 हजार करोड़ रुपये का खर्चा होगा, जिसके बाद करीब 18 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ होगा।