टेस्टिंग में दिखी KTM 390 Adventure Enduro, आकर्षक डिजाइन के साथ मिलेंगी बढ़िया खूबियां

केटीएम लवर्स के लिए अच्छी खबर है। दरअसल अपकमिंग KTM 390 एडवेंचर एंड्यूरो बाइक आने वाली है। इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान काफी करीब से देखा गया, जिसमें डिजाइन के आलावा कुछ फीचर्स देखने को मिले। इस बाइक में सिंगल-पीस सीट और अंडरबेली एग्जॉस्ट भी देखने को मिला। इसके आलावा कुछ बाइक चीजों के बारे में भी जानकारी सामने आई। आइए इसके बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं।

कैसा है अपकमिंग KTM 390 Adventure Enduro का डिजाइन

KTM 390 Adventure Enduro
KTM 390 Adventure Enduro । Image Source: Google

अपकमिंग KTM 390 एडवेंचर एंड्यूरो को टेस्टिंग के दैरान देखने में पता चला कि इसमें हेडलाइट और उभरी हुई चोंच जैसी फ्रंट फेंडर दिखाई दी। इसमें टैंक एक्सटेंशन के साथ शार्प टैंक डिजाइन मिलता है। साथ ही इसकी फ्यूल कैप उभरी हुई डिजाइन के साथ मिलती है। बाइक में आसान हैंडलिंग के लिए सिंपल हैंडलबार मिलता है।

KTM 390 एडवेंचर एंड्यूरो में टेल सेक्शन बेहद पतला टाइप का दिया गया है। इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें ग्रैब रेल नहीं दिखा। इसमें सिंगल पीस सीट दी गई। इसमें अंडरबेली एग्जॉस्ट और क्रैश गार्ड देखने को मिलता है। इसमें ब्रेक और क्लच लीवर एडजस्टेबल दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- पत्नी को दीजिए ये खास तोहफा! इस स्कीम में खाता खुलवाएं, हर महीने मिलेगी 45 हजार पेंशन और 45 लाख एकमुश्त

KTM 390 एडवेंचर एंड्यूरो में 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स देखने को मिले। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। नई KTM 390 में लॉन्ग ट्रैवल इनवर्टेड फोर्क और पीछे की तरफ ऑफ-सेट मोनोशॉक मिलता है।

इसे भी पढ़ें- Bajaj Pulsar N125 का लुक आया सामने, जानें किन खूबियों के साथ एंट्री लेगी

किस तरह का है पॉवरट्रेन

अपकमिंग KTM 390 एडवेंचर एंड्यूरो में 399cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 46 ps की अधिकतम पावर और 39 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 3.60 लाख रुपये तक रखी सकती है।