Bank Frauds in India: 10 सालों में भारतीय बैंकों में हुए 5.3 लाख करोड़ फ्रॉड, सबसे ज्यादा मामले इन राज्यों में देखें गए

Bank Frauds in India

Bank Frauds in India: बैंक में हुई धोखाधड़ी को लेकर नई जानकरी दी गई है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दी। आंकड़ों के मुताबिक, प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर दोनों तरह के बैंकों में साल 2013-14 और 2022-23 के बीच कुल 4,62,733 फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। इनमें कई ऐसे राज्य हैं जहां फ्रॉड के ज्यादा मामले आए।

RBI ने जानकारी दी कि पिछले एक दशक में फ्रॉड के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखे गए। आरबीआई ने पिछले 10 फाइनेंशियल ईयर में राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में हुई धोखधड़ी के बारे में जानकारी दी।

किन राज्यों में आए सबसे ज्यादा फ्रॉड के मामले

आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। इसके आलावा पिछले 10 फाइनेंशियल ईयर में कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और राजस्थान जैसे राज्यों में 8000 से 12000 के बीच कुल बैंक धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं।

वहीं बैंक के अधिकारी ने कहा कि बैंक के धोखाधड़ी मामलों में काफी ज्यादा इजाफा देखा गया है। हालांकि बैंक बैंक क्रेडिट रिस्क असेसमेंट पर ध्यान दे रहे हैं।

कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से हुए सबसे ज्यादा फ्रॉड

RBI की ताजा जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर धोखाधड़ी एडवांस, कार्ड और डिजिटल या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से हुई। जैसे कि बैंकों ने जानकारी दी कि FY23 में कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से सबसे ज्यादा फ्रॉड हुए।

Bank of India Recruitment 2024: बैंक में निकली बंपर पदों पर भर्ती, ना होगा कोई एग्जाम सीधे मिली नौकरी, देखें डिटेल

FY23 में कुल 13,530 धोखाधड़ी के मामले सामने आए, जिनमें 6,659 मामले ऐसे हैं, जो कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए हुए। एडवांस के तहत 4,109 फ्रॉड हुए। वहीं FY22 में 9,097 कुल फ्रॉड हुए। इनमें कार्ड और इंटरनेट के जरिए 3,596 फ्रॉड हुए और एडवांस के जरिए 3,833 फ्रॉड हुए।

आज से शुरु होंगे MP की इन लोकसभा सीटों के नामांकन, पूरा शेड्यूल जानने के पढ़िए खबर

वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले कुछ समय में डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट सर्विसेज का इस्तेमाल काफी बढ़ा है और इसी की वजह धोखाधड़ी के मामलों की संख्या बढ़ गई है।