एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) को लेकर जरूरी खबर है। दरअसल अभी LPG गैस सिलेंडर सस्ता मिलने वाला है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी ख़ुशी होगी। घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना लागू लागू हो चुकी है,जिसके वजह से लोगों को यह फायदा मिलने वाला है।
बता दें कि गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का फायदा राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के लोगों को मिलेगा। भीलवाड़ा की रसद विभाग अनुसार, पात्र परिवारों को योजना का फायदा मिलेगा। इन लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी।
अब उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के लिए 450 रुपये खर्च करने होंगे। इससे जितना ज्यादा पैसा खर्च होगा वह सीधे बैंक खाते में सब्सिडी के रूप में आ जाएगा। हालांकि सब्सिडी पाने के लिए उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी करानी पड़ेगी।
कैसे करवाएं खाद्य सुरक्षा योजना के लिए ई-केवाईसी
सब्सिडी पाने के लिए उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा योजना में ई-केवाईसी करानी होगी। फिर राशन कार्ड को एलपीजी आईडी व जनआधार से सीडिंग करवानी होगी। इस काम को नजदीकी ई-मित्र या राशन डीलर में करवाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- कंपनी ने बेहद सस्ता कर दिया Ampere Magnus इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब बंपर बचत होगी
खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत महीने में 1 सिलेंडर मिलेगा। अगर एक से ज्यादा सिलेंडर लेने पर तो सब्सिडी अतिरिक्त सिलेंडर पर मिलेगी। इस योजना के तहत सिलेंडर का इस्तेमाल घर पर खाना बनाने या किसी अन्य काम के लिए किया जा सकता है। वैसे अगर इस इस्तेमाल गलत तरीके से होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सब्सिडी देना बंद कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- 15000 रुपये के बजट में बढ़िया कैमरा क्वॉलिटी वाले धांसू फोन, प्रोसेसर और बैटरी भी दमदार
खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर अन्य बातें
- योजना के तहत महीने में 1 सिलेंडर मिलेगा। एक से ज्यादा सिलेंडर लेने पर तो सब्सिडी अतिरिक्त सिलेंडर पर मिलेगी।
- घर के कामों के लिए सिलेंडर का इस्तेमाल होगा। दुरुपयोग होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सब्सिडी देना बंद कर दी जाएगी।