सरकार की तरफ से हर वर्ग के लिए योजनाओं का संचालन किया जाता है। जैसे कि पुरुष,महिला, बच्चे और बुजुर्ग सभी के लिए। सरकार का मकसद है कि सभी को योजनाओं का फायदा देकर उनका भविष्य सुधारा जाए। ऐसे ही सरकार ने महिलाओं के लिए एक योजना चला रखी है, जिसका नाम महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) है। इस स्कीम को केंद्र सरकार ने साल 2023 में शुरू की थी।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) स्कीम एक कम समय वाली स्कीम है। इसे खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है।
Mahila Samman Savings Certificate
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम काफी अच्छी योजना है। इसमें महिला निवेश करके काफी अच्छा पैसा जमा कर सकती है। इसमें निवेश किए हुए पैसे पर 7.50 फीसदी सालाना दर से ब्याज मिलता है।
Mahila Samman Savings Certificate में कितना किया जा सकता है निवेश
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की अवधि 2 साल की है। यानी ये स्कीम 2 साल में मैच्योर हो जाती है। इस स्कीम खाता खुलवाकर कम से कम 1000 निवेश कर सकते हैं। वहीं अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में खाता खुलवाने के लिए पात्रता
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में कोई महिला खाता खुलवा सकती है। वहीं अगर कोई 18 साल की लड़की खाता खुलवाती है तो उस खाते की देखरेख उसके माता-पिता करेंगे।
इसे भी पढ़ें- Kia की ये धाकड़ कार अब मिलेगी सस्ती, 24 का माइलेज देने वाली इस कार को खरीदकर खूब पैसे बचाएं!
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में कैसे खुलवाएं खाता
अगर किसी महिला को महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में खाता खुलवाना हो तो वह पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। आपको खाता खुलवाते समय एक फॉर्म को जमा करके KYC का प्रोसेस पूरा करना होगा। खाता खुलवाते समय आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज भी देने होंगे।
इसे भी पढ़ें- Covid-19 Vaccine: कोविड वैक्सीन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 33 फीसदी परिवार में लोगों की सेहत खराब, सर्वे में आया सामने
Mahila Samman Savings Certificate की अन्य जरूरी बातें
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में मैच्योर होने के पहले पैसा निकाल सकते हैं। इसमें खाताधारक 1 साल बाद अपने निवेश किए पैसे का 40 फीसदी निकाल सकते हैं। वहीं अगर किसी कारणवश खाताधारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी उस पैसे के लिए क्लेम कर सकता है। हालांकि किसी कारणवश खाताधारक खाते को बंद कर देते हैं तो उन्हें 7.50 फीसदी की बजाय 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।