काफी समय से मारुती सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार काफी चर्चा में है। यही नहीं लोग काफी समय से इस इलेक्ट्रिक कार का इंतेजार भी कर रहे हैं। इसी बीच में खबर सामने आई है कि मारुती अपनी इलेक्ट्रिक कार eVX को जनवरी 2025 में ग्लोबल लॉन्चिंग कर सकती है।
बता दें कि मारुती ने नई दिल्ली में 17 से 22 जनवरी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी eVX एसयूवी के प्रोडक्शन-स्पेक को दिखाया। इसी दौरान कंपनी के अधिकारी ने जानकारी दी कि अगले साल भारत में ऑटो एक्सपो में BEV (बॉर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल) को लेकर आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। ऐसे में संभावना है कि इसको 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
कैसे है Maruti Suzuki eVX का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो मारुति सुजुकी eVX (Maruti Suzuki eVX) कॉन्सेप्ट मॉडल से अलग है। इसमें पीछे की तरफ हॉरीजोंटल LED लाइट बार देखने को मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार में एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प, शार्क फिन एंटीना और एक स्लोव टैरिस दिया गया है। इसके आलावा इसमें रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड और स्कॉवयर-ऑफ व्हील दिए हैं। साथ ही वार्प के अंदर छिपी टाइप की मस्कुलर साइड क्लैडिंग दी गई है।
इसे भी पढ़ें- पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय सिर्फ जीरो नहीं बल्कि इन नंबर को भी देखें, वरना पलक झपकी और हो गया खेल
मारुति सुजुकी eVX में मिलने वाली बैटरी और रेंज
मारुती सुजुकी eVX में 60 किलोवाट ली-आयन बैटरी पैक मिल सकता है। साथ में सिंगल और डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप को जोड़ा जा सकता है। इसमें सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें- IRCTC की जरूरत नहीं, न ही लाइन में लगने की जरूरत, Indian Railway के इस ऐप पर आसानी से बुक करें टिकट
Maruti Suzuki eVX की अन्य डिटेल
मारुति सुजुकी eVX में 17-इंच के एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे। यह इलेक्ट्रिक कार 4,300 mm लंबी, 1,800 mm चौड़ी और 1,600 mm ऊंची हो सकती है। कहा जा रहा है कि मारुती की eVX का मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा XUV700 बेस्ड इलेक्ट्रिक SUV, हुंडई क्रेटा बेस्ड ईवी, टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट ईवी, किआ सेल्टोस ईवी जैसी दूसरी इलेक्ट्रिक कारों से होगा।