भारतीय बाजार में ऑफ रोडिंग एसयूवी (Off Roading SUV) को काफी पसंद किया जाता है। इस समय मार्केट में महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और मारुती जिम्नी (Maruti Jimny) काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। अब अगर मान लीजिए आपको Maruti Jimny खरीदनी है तो इस खबर को पूरा पढ़ो।
अब अगर आपको Maruti Jimny के बेस वेरिएंट Zeta को खरीदने है तो इसे फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं। फाइनेंस प्लान के तहत इस ऑफ रोडिंग एसयूवी को खरीदने के लिए 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। आइए आपको बताते हैं कि हर महीने कितने रुपये की ईएमआई (EMI) बनेगी।
Maruti Jimny की कीमत
Maruti Jimny के बेस वेरिएंट Zeta की एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में 12.74 लाख रुपये रखी गई है। हालांकि ऑन रोड कीमत 14,60,965 रुपये पड़ेगी।
Maruti Jimny का फाइनेंस प्लान
Maruti Jimny के Zeta वेरिएंट को फाइनेंस प्लान पर खरीदने के लिए 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। वहीं बैंक से करीब 12.61 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा। डाउन पेमेंट देने के बाद बाकी की रकम चुकाने के लिए हर महीने 22028 रुपये की ईएमआई (EMI) यानी किस्त देनी होगी।
इसे भी पढ़ें- अगर किसी ने कर लीं ये 4 चीजें, तो कभी खाली नहीं तिजोरी
ईएमआई (EMI) यानी किस्त देने के लिए लगभग 7 साल का समय दिया जाएगा। किस्त चुकाने के साथ 9 फीसदी के हिसाब से ब्याज देना होगा। ब्याज के हिसाब आपको 4.43 लाख रुपये ब्याज के तौर पर देने होंगे। इसके बाद कार की कुल कीमत 19 लाख रुपये तक हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- KCC Loan Mafi Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार कर रही है 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ, जानें कैसे
Maruti Jimny का मुकाबला
Maruti Jimny एक कमाल की ऑफ रोडिंग एसयूवी है और इसका सीधा मुकाबला मार्केट में किसी एसयूवी से नहीं होता है। वहीं कीमत के हिसाब से Maruti Grand Vitara, Mahindra Thar, Force Gurkha, Toyota Urban Cruiser Hyrder, Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, Mahindra Scorpio जैसी एसयूवी से होता है।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में पेश हुआ Honda Activa CNG स्कूटर, 250Km माइलेज के साथ कीमत होगी किफायती
मार्केट में पेश हुआ Honda Activa CNG स्कूटर, 250Km माइलेज के साथ कीमत होगी किफायती
आम लोगों को सरकार दे रही है 10 लाख रुपये, तुरंत Pradhan Mantri Mudra Yojana में करें आवेदन