अगले महीने से 32,500 रुपये तक महंगी होंगी इस पॉपुलर कंपनी की कारें

maruti price hike february 2025
maruti price hike । Image Source: Google

अगर आप अगले महीने मारुति सुजुकी की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपको थोड़ा मायूस कर सकती है। मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि एक फरवरी 2025 से वह अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। कंपनी के अनुसार, कच्चे माल की लागत और अन्य खर्चों में बढ़ोतरी के चलते यह कदम उठाना जरूरी हो गया है। यह बढ़ोतरी विभिन्न मॉडलों पर 5,000 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक होगी।

क्यों बढ़ रहीं हैं कीमतें

मारुति सुजुकी इंडिया ने जानकारी दी है कि कच्चे माल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसके अलावा लॉजिस्टिक्स और उत्पादन से जुड़े अन्य खर्च भी काफी बढ़ चुके हैं। कंपनी ने कहा है कि वह ग्राहकों पर कम से कम बोझ डालने की कोशिश कर रही है, लेकिन बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा ग्राहकों को वहन करना पड़ेगा।

ऑल्टो K10 से इनविक्टो तक सभी मॉडल होंगे महंगे

मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है। वहीं सबसे महंगी कार इनविक्टो की कीमत 28.92 लाख रुपये तक है। इन दोनों मॉडलों समेत सभी कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी।

वैगनआर की कीमत में 15,000 रुपये तक का इजाफा

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक वैगनआर की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इस कार का बेस वेरिएंट लेने की सोच रहे ग्राहक अब ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए तैयार रहें।

डिजायर की कीमत 10,000 रुपये तक बढ़ेगी

कंपनी की टॉप सेलिंग सेडान डिजायर की कीमत में भी बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। नए साल में इस सेडान को खरीदने वालों को 10,000 रुपये तक ज्यादा खर्च करने होंगे।

ब्रेजा के दाम में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी

मारुति की पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा की कीमतों में भी इजाफा किया जाएगा। ब्रेजा की कीमतों में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी, जिससे यह कार अब और महंगी हो जाएगी।

इसे भी पढ़े- दिसंबर में डिमांड में रहे ये 10 मॉडल, ये स्कूटर फिर बना नंबर 1

सेलेरियो की कीमत में सबसे ज्यादा 32,500 रुपये का इजाफा

मारुति सुजुकी की सेलेरियो सबसे ज्यादा महंगी होने वाली कार है। इसकी कीमत में 32,500 रुपये तक का इजाफा होगा। कंपनी के अनुसार बढ़ती लागत के कारण यह बढ़ोतरी जरूरी हो गई है।

ग्रैंड विटारा के दाम में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी

नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा की कीमतों में भी 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। यह कार अपने प्रीमियम फीचर्स के लिए जानी जाती है।

इसे भी पढ़ें- Honor Magic V3 को टक्कर देने आ रहा है दुनिया का सबसे पतला फोन, खूबियां भी होंगी जबदरस्त

ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो भी महंगे होंगे

मारुति की सबसे किफायती हैचबैक ऑल्टो K10 की कीमत में 19,500 रुपये तक का इजाफा होगा। वहीं, एस-प्रेसो की कीमत में 5,000 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की जाएगी।

स्विफ्ट और बलेनो भी होंगी महंगे

मारुती की जानी-मानी हैचबैक स्विफ्ट और बलेनो की कीमत में क्रमशः 5,000 रुपये और 9,000 रुपये का इजाफा होगा।

एमपीवी इनविक्टो और फ्रॉन्क्स की कीमत में भी इजाफा

मारुती की प्रीमियम MPV इनविक्टो की कीमत में अगले महीने 30,000 रुपये तक का इजाफा होगा। फ्रॉन्क्स की कीमत में 5,500 रुपये तक का इजाफा होगा।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेखटैरो राशिफल: 28 जनवरी को आपकी राशि के लिए क्या कहता है भविष्य
अगला लेखMP Weather Update: मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं का कहर, उमरिया बना सबसे ठंडा जिला, 17 शहरों का है ये हाल
Rohit
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं और राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, और व्यापार इत्यादि से जुड़ी खबरों को लिखना मेरी खूबी है। मैंने अभी कई अलग-अलग संस्थानों में काम किया है। हाल ही में ध्रुव वाणी न्यूज से जुड़ा हूं और ध्रुव वाणी पर एक सीनियर एडिटर के रूप में अलग-अलग श्रेणियों से जुड़ी ख़बरों पर काम कर रहा हूं। मेरा कार्य साफ और निष्पक्ष तरीके से खबरों को लिखना और जनता के मुद्दों को सरकार तक पहुँचाना हैं।