Maybach EQS: आज के समय इलेक्ट्रिक कारों को पसंद किया जा रहा है। इसी के चलते मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों को डिमांड बढ़ी है। अब इन सब को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां मार्केट में इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं। अब इसी बीच मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने मेबैक EQS (Maybach EQS) इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च है।
यह एक ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी (SUV) है। यही नहीं यह एक इलेक्ट्रिक कार काफी लक्जरी है। Maybach EQS इलेक्ट्रिक कार को काफी एडवांस फीचर्स के साथ लाया गया है। डिजाइन फ्यूचरिस्टिक मिलता है। यह सेफ्टी के मामले में भी काफी शानदार है। Maybach EQS ऑल-इलेक्ट्रिक SUV को पहली बार शंघाई ऑटो शो में दिखाया गया था। आइए आपको इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में डिटेल में बताते हैं।
कैसे होगा Maybach EQS इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन?
मर्सिडीज की इस इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक बड़ा ग्रिल, कनेक्टेड LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसमें डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक दिया गया है। आप इसके लुक को देखकर आकर्षित हो जाएंगे।
कैसा दिया है पॉवरट्रेन?
कंपनी ने मेबैक EQS (Maybach EQS 680) इलेक्ट्रिक कार में 107.8kWh का बैटरी पैक मिलता है। बैटरी के साथ डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स को जोड़ा गया है। यह मोटर 649 bhp की अधिकतम पावर और 950 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह एक ऑल-व्हील-ड्राइव SUV है।
Maybach EQS इलेक्ट्रिक कार में रेंज और टॉप स्पीड
यह इलेक्ट्रिक SUV सिंगल चार्ज पर 600km की WLTP रेंज ऑफर करती है। यह सिर्फ 4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है।
EQS 680 में मिलते हैं एडवांस फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक कार में एडवांस और लक्जरी फीचर्स मिलते हैं। इसमें रियर इंफोटेनमेंट कंट्रोल, एक्टिव एम्बिएंट लाइटिंग, नेप्पा लेदर सीट्स, 15-स्पीकर बर्मस्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम और पावर्ड कर्टन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें पीछे बैठने यात्री के लिए इंटरटेनमेंट स्क्रीन के साथ शैंपेन फ्लूट ग्लास के साथ रेफ्रिजरेटर ऑप्शन दिया है।
इसे भी पढ़ें- Aadhaar Card: अंतिम तारीख नजदीक आ गई, जल्दी से अपडेट कर लो आधार कार्ड, ऐसे फ्री में घर बैठे करें, वरना मोटा पैसा लगेगा
इसमें कई एयरबैग, ADAS, ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें अलग-अलग ड्राइव मोड मिलते हैं, जिसमें इको, स्पोर्ट, ऑफरोड, इंडिविजुअल और मेबैक मोड शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों के लिए जरूरी खबर, किस्त पाने के लाने के लिए नियम का उल्लंघन किया तो मुसीबत में पड़ेंगे
EQS 680 इलेक्ट्रिक SUV की कीमत
Maybach EQS ऑल-इलेक्ट्रिक SUV ने पिछले साल अप्रैल में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मार्केट में 2.25 करोड़ रुपये में लॉन्च किया गया।