Post Office Scheme: शादी-शुदा जोड़े इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपये

Post Office Scheme

Post Office MIS: पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से कई तरह की स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनके जरिए निवेश करके मोटा फंड जमा किया जा सकता है। वहीं आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे मासिक इनकम की जा सकती है। इस स्कीम का नाम पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) है।

बता दें कि इस स्कीम में सरकार गारंटीड इनकम देती है। इसमें सिंगल और जॉइंट अकाउंट की सुविधा दी जाती है। सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।

ताजा अपडेट- महिलाओं के लिए शुरू की गई ये खास स्कीम, अब बिजनेस शुरू करना होगा आसान

इस स्कीम अधिकतम 5 साल के लिए पैसा जमा किया जा सकता है। इसमें 9,250 रुपये तक की कमाई की जा सकती है। रिटायर होने वालों के लिए यह स्कीम काफी अच्छी है। पति-पत्नी मिलकर इसमें निवेश करके अपनी कमाई का इंतजाम कर सकते हैं।

सिंगल अकाउंट में कितनी होगी कमाई

मौजूदा समय में पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में  7.4 सालाना दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। 9 लाख रुपये जमा करने पर 1 साल में 66000 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे। इस हिसाब से 5 साल में (66,600 x 5) 3,33,000 रुपये की कमाई होगी। ऐसे ही  महीने (66,600 / 12) में 5,550 रुपये की कमाई होगी।

जॉइंट अकाउंट में कितनी होगी कमाई

जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। 7.4 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से एक साल में 1,11,000 रुपये की कमाई होगी। इस तरह से 5 सालों में (1,11,000 x 5) 5,55,000 रुपये की कमाई होगी। ऐसे ही महीने में (1,11,000 / 12) 9,250 रुपये की कमाई होगी।

ताजा अपडेट- ₹8.5 लाख में Mahindra और Maruti दुकान बंद करने आई TATA की नई 7 Seater SUV, मिलेगी 19kmpl की रेंज और एडवांस फीचर्स

कौन-कौन खोल सकता है अकाउंट

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में देश का निवासी अकाउंट खोल सकता है। बच्चे के नाम अकाउंट खोला जा सकता है। बच्चे की उम्र 10 साल से कम होने पर माता-पिता उसके नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं। 10 साल की उम्र के बाद बच्चा अकाउंट का अधिकार पा सकता है। पोस्ट में खाता खुला हो तो आप MIS अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड देना जरूरी है।

ताजा अपडेट- Hero की इस बाइक को देखोगे तो TVS Raider को भी भूल जाओगे, इसका Sporty Look बना देगा दीवाना

मैच्योरिटी की अवधि से पहले रकम निकालने पर क्या होगा

Post Office MIS स्कीम में 5 साल की मैच्योरिटी अवधि होती है। हालांकि एक साल बाद पैसा निकालने का अधिकार मिल जाता है। पर आपको इसके लिए पेनल्‍टी भरनी होगी। मान लीजिए आप 1 से 3 साल के बीच पैसा निकलते हैं तो डिपॉजिट अमाउंट का 2 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा। वहीं अगर आप 3 से 5 साल के बीच पैसा निकलेंगे तो आपको डिपॉजिट अमाउंट का 1 फीसदी काटकर पैसा वापस दिया जाएगा। वैसे 5 साल पूरे होने के बाद आपको पूरी रकम दे दी जाएगी।