Motorola ने अपने दीवानों के लिए लॉन्च कर दिया यूनिक फीचर्स वाला फोन, डिजाइन भी है एकदम शानदार

Motorola ThinkPhone 25
Motorola ThinkPhone 25 । Image Source: Google

मोटोरोला (Motorola) के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल मोटोरोला ने अपना एक नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस ग्लोबली तौर पर लॉन्च की गई है। इसका नाम Motorola ThinkPhone 25 है। बताया जा रहा है कि इसे पिछले साल मॉडल के सक्सेसर के तौर पर लाया गया है। इसमें कई सारी खास और ऐसी खूबियां दी गई हैं, जिससे यह डिवाइस सबसे अलग हो जाती है।

Motorola ThinkPhone 25 में ग्राहकों को एक यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 8GB रैम, दमदार Dimensity 7300, 6.36-इंच pOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा मिलता है। आइए Motorola ThinkPhone 25 डिवाइस के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Motorola ThinkPhone 25 में मिली हैं ये अनोखी खूबियां

Motorola ThinkPhone 25
Motorola ThinkPhone 25 । Image Source: Google

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में एक टेक्सचर्ड बैक पैनल मिलता है। यह लेनोवो के थिंकपैड सीरीज के प्रोफेशनल लैपटॉप की तरह दिखाई देता है। इसमें थिंकशील्ड सिक्योरिटी, तीन साल की वारंटी, मोटो AI, 5 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट और MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड बॉडी भी मिलता है।

इसमें स्मार्टफोन कनेक्ट फीचर दिया है, जिससे फोन को PC से कनेक्ट करके फाइल शेयर कर सकते हैं। ThinkPhone 25 को PC के लिए वेबकैम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ड्रैग और ड्रॉप फीचर दिया है, जिससे किसी भी फाइल्स, टेक्स्ट, इमेज, डॉक्यूमेंट के साथ कई चीजों को शेयर कर सकते हैं।

Motorola ThinkPhone 25 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

जैसे कि ऊपर बताया कि मोटोरोला थिंकफोन 25 में 8GB रैम, दमदार  Dimensity 7300, 6.36-इंच pOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा मिलता है। आइए अब आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताता हूं।

डिस्प्ले

कंपनी ने Motorola थिंकफोन 25 में 2670 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट,  3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ  6.36 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर 

Motorola थिंकफोन 25 में मीडियाटेक Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर के साथ फोन गेमिंग और कई टास्क को एकसाथ करने में सक्षम है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Motorola थिंकफोन 25 स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

रैम और स्टोरेज

Motorola थिंकफोन 25 में रैम और इंटरनल स्टोरेज काफी अच्छा दिया है। इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। यानी आप इसमें अपने हिसाब से ज्यादा से ज्यादा डेटा स्टोर कर सकते हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Motorola थिंकफोन 25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया है।

बैटरी

Motorola थिंकफोन 25 में पावर बैकअप के लिए 4,310mAh की बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग की बात करें तो इस फोन को काफी समय में तेजी से चार्ज कर सकते हैं।

अन्य फीचर

Motorola थिंकफोन 25 में अन्य फीचर जैसे ब्लूटूथ 5.3, NFC, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, WiFi 6E और पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग मिलते हैं।

क्या है Motorola ThinkPhone 25 की कीमत

Motorola थिंकफोन 25 को ग्लोबल मार्केट में लगभग 499 US डॉलर में लॉन्च किया गया है, जो कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 41,800 रुपये होते हैं। मोटो का यह डिवाइस कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ नवंबर की शुरुआत से मिलना शुरू हो जाएगा। यानी मोटोरोला लवर्स को फोन के लिए नवंबर तक इंतजार करना होगा।

Conclusion: इस लेख में हमने Motorola ThinkPhone 25 डिवाइस के बारे में बताया है, जिसे अभी हाल ही लॉन्च किया है। हमने यूजर्स को विस्तार से इसके डिस्प्ले, प्रोसेससर, ऑपरेटिंग सिस्टम, रैम और स्टोरेज, कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स के बारे में बताया है। अगर आपको यह डिवाइस खरीदनी है तो यहां से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके आलावा आप चाहे तो स्टोर जाकर खुद से जानकारी ले सकते हैं।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel