बढ़ने वाली है परीक्षा फीस, स्टूडेंट के माता-पिता का हिल जाएगा बजट

mp job exams 2025 Examination fees are going to increase
mp job exams 2025 । Image Source: Google

साल 2025 के लिए नया परीक्षा कैलेंडर मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की तरफ जारी किया गया है। इसके मुताबिक, पहली परीक्षा 15 फरवरी को होगी, जो कि स्टाफ नर्स भर्ती की होगी। पूरे साल 2025 में 15 भर्ती परीक्षाएं और 5 प्रवेश परीक्षाएं होंगी। इसके साथ ही परीक्षा की फीस 20 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।

परीक्षा फीस बढ़ाने का किया फैसला

बता दें कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने एक बैठक आयोजित की है। इस बैठक में परीक्षा फीस बढ़ाने का फैसला किया गया है। पहले फीस आरक्षित वर्ग स्टूडेंट्स के लिए 250 रुपये और सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये फीस थी, लेकिन फीस बढ़ने के साथ ये 300 रुपये और 600 रुपये होगी।

इस वजह से बढ़ेगी फीस

जानकारी के अनुसार, परीक्षा आयोजन में खर्चे काफी ज्यादा बढ़ने लगे हैं और इसकी वजह से फीस बढ़ाने का फैसला किया गया है। परीक्षा फीस को लेकर साल 2023 में नई व्यवस्था लागू लाई गई थी, जिसके अनुसार परीक्षा फीस साल में एक बार बढ़ाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें- आयकर विभाग की टीम ने पूर्व BJP विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर मारा छापा, जांच से मची सनसनी

कब-कब बदली गई परीक्षा फीस

परीक्षा फीस की व्यवस्था 2012 में शुरू की गई थी, जिसमें साल 2023 में बदलाव किया गया था। आंकड़ों की मानें तो साल  2015 से 2022 तक यानी 7 सालों में 1 करोड़ 24 लाख से ज्यादा उम्मदवारों ने आवेदन किया था। इससे 424.36 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।

इसे भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बढ़ा ठंड का प्रकोप, इन जिलों में तो पड़ रही है हड्डी जमा देने वाली सर्दी

साल 2025 में होंगी ये परीक्षाएं

नए साल 2025 के परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक फरवरी से दिसंबर तक अलग-अलग परीक्षाएं करवाई जाएंगी। फरवरी महीने में स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा और  महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा होगी। मार्च महीने में सहायक वर्ग-03 भर्ती और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा होगी। अप्रैल में शिक्षक चयन परीक्षा  होगी। मई में पीएमटी, एनिमल हस्बेंडरी और डेयरी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा होगी।

जून में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और प्री नर्सिंग और मिडवाइफरी टेस्ट की परीक्षा होगी। अगस्त में सहायक उप निरीक्षक और प्रधान आरक्षक परीक्षा होगी। सितंबर में फॉरेस्ट गार्ड और जेल पुलिस परीक्षा होगी। दिसंबर में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी परीक्षा होगी।