एमपी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती शुरू, सैकड़ों पद खाली, फिर भी भर्ती सिर्फ 23

mp psc ae recruitment 2024
mp psc ae recruitment 2024 । Image Source: Google

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसमें प्रारंभ में केवल 13 पद शामिल थे। बाद में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के 10 और पद जोड़ने के बाद कुल रिक्तियों की संख्या 23 हो गई। हालांकि सूचना का अधिकार (RTI) के तहत मिली जानकारी से यह सामने आया है कि विभिन्न विभागों में सैकड़ों पद खाली पड़े हैं, लेकिन ये जानकारी पीएससी तक नहीं पहुंचाई गई।

किन विभागों में हो रही है भर्ती

इस बार जिन विभागों में भर्ती हो रही है, उनमें पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में 6 पद, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 2-2 पद, जल संसाधन विभाग में विद्युत और यांत्रिकी (Electrical & Mechanical) के लिए 3 पद और लोक निर्माण विभाग में 10 पद शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती वर्ग-2 की मेन्स अभ्यर्थियों के लिए संकट, नहीं करवा पा रहे हैं KYC

पिछली भर्तियों की तुलना में यह संख्या बेहद कम

अगर पिछली भर्तियों की स्थिति को देखें तो 2021 में 493 पदों की भर्ती निकली थी, जो बड़ी संख्या मानी जाती है। इसके बाद 2022 में केवल 36 पदों के लिए ही भर्ती हुई, जबकि 2023 में एक भी भर्ती नहीं निकली। 2024 में मात्र 23 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है, जिससे उम्मीदवारों में निराशा और नाराजगी देखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- एम्स भोपाल में पहली बार सफल हार्ट ट्रांसप्लांट, सीएम मोहन यादव ने मरीज से मुलाकात की, कही ये बड़ी बात

आरटीआई से सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

एक उम्मीदवार द्वारा दायर सूचना के अधिकार (RTI) के तहत जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के 155 पद रिक्त पड़े हैं। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 643 स्वीकृत पद हैं, लेकिन इनमें से 386 ही भरे गए हैं और शेष 257 पद खाली हैं। इसके बावजूद पीएससी द्वारा केवल 6 पदों की घोषणा की गई, जिससे उम्मीदवारों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- आज लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा, सरकार खाते में भेजेगी 1553 करोड़ रुपये, इन्हें भी मिलेगा फायदा

भर्ती प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवाल

इस बार की भर्ती प्रक्रिया में हाउसिंग बोर्ड और नगरीय प्रशासन विभाग के पदों को शामिल नहीं किया गया है। हर साल कई असिस्टेंट इंजीनियर पद सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त हो जाते हैं, लेकिन उनकी भरपाई नहीं की जा रही है। इसके कारण भर्ती प्रक्रिया को लेकर उम्मीदवारों में नाराजगी बढ़ रही है।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel