मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने 2025 के लिए शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत 10,758 पदों पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को नियुक्ति का अवसर मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती शिक्षकों के विभिन्न पदों के लिए है, जिसमें माध्यमिक और प्राइमरी शिक्षकों के पद शामिल हैं।
पात्रता और योग्यता
माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) की डिग्री होनी चाहिए। स्पोर्ट्स टीचर के लिए फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन और म्यूजिक टीचर के लिए म्यूजिक में डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है। वहीं प्राइमरी शिक्षकों के लिए स्पोर्ट्स, डांस और म्यूजिक टीचिंग में संबंधित डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता होगी।
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और मध्यप्रदेश के निवासी SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें- लैपटॉप-स्कूटी योजना की सच्चाई, बयान देकर विवादों में घिरे CM मोहन यादव, बाद में दिया ये अजीब जवाब!
सैलरी
चयनित शिक्षकों को 25,300 रुपये से 32,800 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। यह वेतन शिक्षकों के पद और अनुभव के अनुसार निर्धारित होगा।
इसे भी पढ़ें- पुणे में एक खतरनाक बीमारी का कहर, 1 की मौत, 16 वेंटिलेटर पर, इसने अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट की भी ली जान
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 20 मार्च 2025 से आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। परीक्षा राज्य के 13 शहरों में आयोजित की जाएगी, जिनमें बालाघाट, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ से स्टार बनी मोनालिसा हैं निराश, दुखी मन से बताई ये बात
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें और अपनी सभी जानकारी भरें। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, सिग्नेचर और योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें। आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।