MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बढ़ा ठंड का प्रकोप, इन जिलों में तो पड़ रही है हड्डी जमा देने वाली सर्दी

MP Weather Update
MP Weather Update । Image Source: Google

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ है। यहां पर शीतलहर की वजह से सर्दी बढ़ रही है। सुबह के समय ठंड और ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं कोहरा काफी गहरा देखने को मिल रहा है। एक तरह से लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन 5 शहरों में है न्यूनतम तापमान

मध्य प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में तापमान काफी कम देखने को मिल रहा है। कल्याणपुर (शहडोल ), पचमढ़ी (नर्मदापुरम), मंडला और नौगांव ( छतरपुर) में सबसे कम तापमान देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के कल्याणपुर (शहडोल ) में 4.1 डिग्री, पचमढ़ी (नर्मदापुरम ) 4.5 डिग्री, मंडला 5.0 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 6.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें- नए साल पर महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा! इस दिन आने वाली है लाड़ली बहन योजना की 20वीं किस्त, देखें डिटेल

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में हवाएं और ज्यादा तेज होंगी, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी। अनुमान है कि अगले 22 दिनों में राज्य के कई जिलों में शीतलहर चलेगी और घना कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट दिया गया है कि, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रायसेन, सीधी, नौगांव, शिवपुरी, सतना, सिवनी, बालाघाट, गुना, उज्जैन, उमरिया और सिवनी में काफी ज्यादा ठंड रहने वाली है।

इसे भी पढ़ें- RBI की 2000 रुपये के नोट पर बड़ी अपडेट, लोगों के लिए जानना है जरूरी

ठंड और बढ़ेगी 

मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। दरअसल दक्षिण भारत से बादल मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से उत्तर-पूर्व की तरफ आ रही है। इसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। रिपोर्ट की मानें तो 7 और 8 जनवरी के आसपास काफी जबरदस्त ठंड हो सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान उत्तर-पूर्व इलाकों में 5 डिग्री और पश्चिमी इलाकों में 6 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। इसके आलावा अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- भोपाल से होकर जाने वाली 15 ट्रेनों का समय 1 जनवरी से बदलेगा, इंडियन रेलवे ने जारी की टाइमिंग लिस्ट

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel