MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले रहा है। कुछ स्थानों पर दिन के समय तीखी धूप से गर्मी का एहसास हुआ तो वहीं रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के करीब है, जबकि राजधानी भोपाल में मंगलवार को हल्की ठंडी हवाएं चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिस्सों में तापमान स्थिर बना रहा, जबकि पूर्वी हिस्सों में तापमान में हल्की वृद्धि देखी गई।
चंबल के इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि आगामी दिनों में चंबल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। बुधवार को दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है। हालांकि, प्रमुख शहरों में दिन के समय धूप तेज रहने की संभावना बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें- एमपी के लोगों को मिलेगा मकान, पांच साल में बनेंगे 10 लाख घर, खर्च होंगे 50,000 करोड़ रुपए, जानें डिटेल में
मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट
बुधवार को मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। वहीं, भिंड मुरैना और श्योपुर जिले में वज्रपात और तेज हवाओं के चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
इसे भी पढ़ें- MP की लाड़ली बहनों को बड़ा झटका, इन महिलाओं को नहीं मिलेगा किस्त का पैसा, जानें क्यों
प्रमुख शहरों में तापमान का हाल
मध्यप्रदेश के प्रमुख स्थानों के तापमान की बात करें तो पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं भोपाल में 11 डिग्री, ग्वालियर में 14.3, इंदौर में 16.6, उज्जैन में 15.8, राजगढ़ में 13, जबलपुर में 15.6, रीवा में 14.4, टीकमगढ़ में 12.2 और बालाघाट में 15.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। अधिकतम तापमान की बात करें तो मंडला में 34.7, जबलपुर में 33.3, बालाघाट में 30.7, उज्जैन में 30, पचमढ़ी में 28.9, इंदौर में 30.6, ग्वालियर में 26.01, भोपाल में 31.7 और बैतूल में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में कोहरे की कोई स्थिति नहीं बनी, जिससे दृश्यता सामान्य रही।