MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कल यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में गरज चमक होने के साथ बारिश और ओले देखने को मिले। वहीं पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन के कारण प्रदेश के मौसम पर बदलाव देखने को मिला है। वहीं आज यानी शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ बादल छाए रहने का अनुमान है।
MP Weather Update Today
आज यानी शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश होने के साथ ओला गिरने का अनुमान है। इसके साथ ही गरज-चमक देखने को मिलेगी। वहीं ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और जबलपुर में भी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग में किसी-किसी जगह तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इन जिलों को लेकर दिया गया बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के धार, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, इंदौर, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, महेश्वर, शाजापुर, बैतूल, देवास, नर्मदापुरम और खंडवा जैसे जिलों में मौसम का मिजाज बदला है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा में बारिश ओला गिरने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट दिया गया है। इसके आलावा कई जिलों में मौसम के बदलने को लेकर अलर्ट दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: कड़ाके की ठंड में भी सोने का पारा चढ़ा, पैसे बचाने हैं तो अभी जल्दी से खरीदें, देखें अपने शहर के दाम
वहीं जब पश्चिमी विक्षोभ जाएगा तो मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान तेजी से गिरेगा। अनुमान है कि 30-31 दिसंबर को ठंड और ज्यादा बढ़ेगी और साथ ही कोहरा छाया रहेगा।
पिछले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम
पिछले 24 घंटों में मंदसौर, रतलाम, बड़वानी, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, धार, नीमच, खरगोन, अलीराजपुर, खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर, झाबुआ में कई इलाक़ों में बारिश तो कहीं बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। वहीं मंदसौर, रतलाम और धार जिले में बारिश होने के साथ ओला गिरने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices Today: यहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, भरवाने से पहले देखें अपने शहर के दाम
मौसम विभाग की मानें तो भोपाल में 28.5 डिग्री, ग्वालियर में 27 डिग्री, इंदौर में 27.4 डिग्री, पचमढ़ी में 24.3 डिग्री, उज्जैन में 29 डिग्री, जबलपुर में 29.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान देखा गया है। वहीं हिल स्टेशन पचमढ़ी में 13.4 डिग्री, मंडला में 11 डिग्री, भोपाल में 16.4 डिग्री, ग्वालियर में 13.1 डिग्री, इंदौर में 17.5 डिग्री, रायसेन में 15.2 डिग्री, उज्जैन में 18.5 डिग्री, जबलपुर में 14 3 डिग्री, उमरिया में 14.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान देखा गया।
इसे भी पढ़ें- Toll Tax Update: नए सिस्टम से कटेगा टोल टैक्स, वाहन चालकों की होगी बड़ी बचत, जानें डिटेल में
अरे वाह! 70 का माइलेज देने वाली तगड़ी बाइक सिर्फ 7 हजार रुपये लाएं, जल्दी जानें