MPESB Vacancy: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। दरअसल मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की तरफ से सुपरवाइज़ के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें 600 पदों को भरा जाएगा। आवेदन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि, आवेदन 9 जनवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2025 तक है। वहीं आवेदन फॉर्म में बदलाव करना हो तो 9 से 28 जनवरी 2025 तक बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 28 फरवरी 2025 तक करवाई जाएगी। इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों को भर्ती किया जाएगा।
MPESB Vacancy: आवेदन पात्रता
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के रूप में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए और मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 5 साल का काम अनुभव होना चाहिए। खुली सीधी भर्ती के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री पास में होनी चाहिए।
MPESB Vacancy: आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। SC/ST/OBC/EWS के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
इसे भी पढ़ें- बढ़ने वाली है परीक्षा फीस, स्टूडेंट के माता-पिता का हिल जाएगा बजट
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 40 साल (जनरल कैटेगरी के लिए) होनी चाहिए। वहीं SC/ST/OBC कैटेगरी के लोगों के लिए 5 सालों की छूट दी जाएगी। उम्र 1 जनवरी 2024 दे कैलकुलेट की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- आयकर विभाग की टीम ने पूर्व BJP विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर मारा छापा, जांच से मची सनसनी
MPESB Vacancy: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा। यहां पर जाकर संबंधित आवेदन पर क्लिक करना होगा। आवेदन में मांगी गई जरूरी जानकारी भरें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा। आप आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट को निकलकर अपने पास रख लें।