आज के समय हर कोई अपनी कमाई का कुछ पैसा बचाने की कोशिश करते हैं। वो इस पैसे को ऐसी जगह निवेश करते हैं जहां पर अच्छा रिटर्न मिलता है। हर कोई यह बचत अपने बुढ़ापे और कोई तो अपने बच्चों के लिए पैसे बचाते हैं। अगर आप ऐसा कुछ करना चाहते हैं तो आपके लिए 21X10X12 फॉर्मूला बहुत काम आ सकता है। इस फॉर्मूले को फॉलो करने पर आपका बच्चा 21 साल में करोड़पति बन जाएगा। आइए आपको इस फॉर्मूले के बारे में बताता हूं।
आज के समय म्यूचुअल फंड में निवेश करना काफी बेहतर माना जाता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी (SIP) में निवेश करके आप काफी अच्छा फंड जमा कर सकते हैं। इसमें सिर्फ 10000 रुपये हर महीने की बचत करके 1 करोड़ से फंड इकठ्ठा किया जा सकता है।
SIP में कितना मिलता है रिटर्न
SIP में 12 से लेकर 16 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है। वहीं इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश करने पर लगभग 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है। यानी आपको निवेश पर काफी तगड़ा रिटर्न मिलेगा, जिससे आप काफी मोटा फंड जमा कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- इस फल की करें खेती, न ज्यादा सिंचाई करनी होगी और न ही ज्यादा खाद्य डालनी होगी, एक बार लगाकर बस 30 साल तक पैसे छापों!
SIP में 21X10X12 फॉर्मूले से कैसे बनेंगे करोड़ों
21X10X12 फॉर्मूले की बात करें तो इसमें 21 का मतलब है कि आप इतने सालों तक SIP में निवेश करते रहें। 10 का मतलब है कि आपने जो SIP की है वो 10000 रुपये प्रति महीना होनी चाहिए। इसमें 12 का मतलब है कि 21 साल में 12 फीसदी तक का रिटर्न मिलेगा। इस फॉर्मूले को फॉलो करके अपने बच्चों के लिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जमा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पीएम नरेन्द्र मोदी की ये जानकारी आपको पता होनी चाहिए
खुद देख लीजिए कैलकुलेशन
अब SIP में 10000 रुपये का निवेश 21 साल तक करते हैं तो इतने समय में कुल 25,20,000 रुपये जमा होंगे। अब इसपर लगभग 16 फीसदी का रिटर्न मिलता है। इस हिसाब से 1,81,19,345 रुपये का रिटर्न मिलेगा। इस तरह से 21 साल में कुल 2,06,39,345 रुपये जमा हो जाएंगे। वहीं इसपर 12 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो लगभग 1,13,86,742 रुपये जमा हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- उज्जवला योजना के इन लाभार्थियों को ही मिलेगा फ्री सिलेंडर, Free Gas Cylinder पाना है तो सरकार की ये बात जरूर मानें
25000 रुपये कमाने वाले इस नियम के हिसाब से करें खर्चा, 55 साल होने तक 2.41 करोड़ जमा कर लेंगे