New Destini 125: आज एक समय स्कूटर पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। वहीं वाहन निर्माता कंपनियां मार्केट में अलग-अलग स्कूटर लॉन्च करती है। वैसे स्कूटर सेगमेंट में इस समय हौंडा एक्टिवा का काफी दबदबा है। हौंडा एक्टिवा को लोग कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं। इसी बीच खबर है कि हीरो अपना नया 125 स्कूटर लॉन्च करने के प्लान में है।
New Destini 125 का डिजाइन
यह स्कूटर देखने में पिछले मॉडल से अलग दिखता है। डिजाइन के मामले में नए डेस्टिनी 125 में मॉडर्न और रेट्रो दोनों तरह की चीजें देखने को मिली। इस स्कूटर में नई LED हेडलाइट देखने को मिली। इसमें फ्रंट एप्रन में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और बीच में एक छोटा सा नॉस्ट्रिल मिलता है।
स्कूटर में पीछे की तरफ फ्लैट साइड पैनल मिलेगा और पीछे की तरफ बैजिंग मिलती है। टेल सेक्शन नए डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा। इसमें बाहर की तरफ फ्यूल कैप दिया गया है। यानी नए डेस्टिनी 125 में कई तरह के बदलाव किए गए हैं।
New Destini 125 का इंजन
नए डेस्टिनी 125 में इंजन भी मौजूदा मॉडल का दिया गया है। इसमें 125cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 9bhp की अधिकतम पावर और 10.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसे भी पढ़ें- कमाल की योजना, यूपी के बच्चों को हर महीने दिए जाएंगे 2500 रुपये, ये रहा आवेदन का तरीका
New Destini 125 के अन्य स्पेसिफिकेशन
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर टॉप वेरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है। वहीं बेस वेरिएंट में ऑल ड्रम ब्रेक मिलेगा। वहीं सस्पेंशन के तौर पर इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सेटअप दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में इस हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं ये धांसू स्मार्टफोन, मिड बजट में मिलेगी शानदार खूबियां
नए डेस्टिनी 125 की कीमत और मुकाबला
कीमत की बात करें तो नए डेस्टिनी 125 की एक्स-शोरूम कीमत 80,000 से 85,000 रुपये तक हो सकती है। मार्केट में इसका मुकाबला TVS जुपिटर 125 और सुजुकी एक्सेस 125 जैसे स्कूटर से होगा। वैसे इस स्कूटर के लॉन्च होने के बाद इसकी परफॉरमेंस का पता चलेगा। एक तरह से देखा जाए तो इस नए डेस्टिनी 125 स्कूटर की कीमत भी काफी किफायती है।