New Generation Maruti Dzire: पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार मारुती डिजायर (Maruti Dzire) को न्यू जनरेशन में पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने लॉन्चिंग के पहले बुकिंग भी शुरू कर दी है। यानी आप अभी से ही इस कार की बुकिंग कर सकते हैं।
कैसा होगा New Generation Maruti Dzire का इंजन
मारुती की New Generation Maruti Dzire में Z सीरीज का इंजन देने वाली है। यही इंजन कंपनी ने अपनी Maruti Swift 2024 में दिया है। कंपनी अपनी New Generation Dzire कार को 11 नवंबर को पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी (CNG) ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।
New Generation Maruti Dzire कैसी दी हैं खूबियां
मारुती की New Generation Dzire का डिजाइन बिल्कुल अलग है। यह कार दिखने में और भी ज्यादा प्रीमियम नकार आएगी। इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, नई टेल लाइट्स, 6 एयरबैग, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।
कब किया जाएगा New Generation Dzire को लॉन्च
New Generation Maruti Dzire को 11 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यानी 11 नवंबर के बाद इस कार को खरीद पाएंगे। हालांकि कंपनी ने बुकिंग करने की छूट पहले ही दे दी है।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में भौकाल मचाएगी Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक, गजब खूबियों के साथ मिलेगा जबरदस्त लुक
कितने में कर सकते हैं बुकिंग
New Generation Dzire की बुकिंग इसके लॉन्च के पहले से शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, New Generation Dzire को आधिकारिक रूप में 11 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। कार की बुकिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलरशिप दोनों तरीके से की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- TVS अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके मार्केट में करेगा धमाका, जबरदस्त खूबियों के साथ Honda Activa ev से होगी टक्कर
क्या होगी कीमत
कीमत की बात करें तो New Generation Dzire की कीमत के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि कंपनी ने लॉन्च के पहले 11 हजार रुपये में कार की बुकिंग शुरू कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि लॉन्च के समय इसी कीमत के बारे में बताया जाएगा।
वैसे संभावना है कि इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत लगभग 7 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। New Generation Dzire का सीधा मुकबला मार्केट में Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी सेडान कारों से होगा।
इसे भी पढ़ें- अपनी 200 Km रेंज के साथ मार्केट में आग लगा देगा Honda Activa Electric Scooter, मिलेगा स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स
नवंबर में लॉन्च होने वाली है आकर्षक लुक वाली कारें, फीचर्स के मामले हैं सभी बढ़िया
अब 85 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे Whatsapp, जानें पूरी जानकारी