जल्द ही मार्केट में एंट्री लेने जा रही है नई Honda Amaze, लॉन्च से पहले देखें डिजाइन और सभी खूबियां

New Honda Amaze
New Honda Amaze । Image Source: Google

मार्केट में जल्द ही हौंडा अमेज (Honda Amaze) लॉन्च होने वाली है। इसकी कुछ इमेज भी सामने आई है, जिसमें इसको अंदर और बाहर दोनों की खूबियों के पता चला है। नई हौंडा अमेज में एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। नई Honda Amaze को 4 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया जा रहा है। आइए आपको इस नई Honda Amaze के फीचर्स आदि के बारे में बताते हैं।

कैसा होगा New Honda Amaze का डिजाइन

नई हौंडा अमेज में हौंडा सिटी और एलिवेट जैसा ही आकर्षक डिजाइन मिलता है। कार के फ्रंट में नीकॉम्ब पैटर्न के साथ बड़ी ग्रिल देखने को मिलती है, जिसमें इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीकर LED हैंडलैंप मिलते हैं। इसमें ग्रिल के ऊपर कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप और अपग्रेड क्लैमशेल बोनट दिया गया है, जो कार को प्रीमियम बनाता है। वहीं कार के रियर में एलईडी टेल लैंप और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है।

इस नई हौंडा अमेज का डिजाइन पुरानी से काफी बदला हुआ है। इसमें शार्क फिन एंटीना, रिवर्स कैमरा और नए एलॉय व्हील दिए गए हैं। इस कार को डुअल टोन इंटीरियर के साथ नए नीले कलर में लाया गया है।

कैसा मिलेगा New Honda Amaze में इंजन

नई हौंडा अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90 hp की अधिकतम पावर और 110 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह नई हौंडा अमेज CNG वेरिएंट में भी आती है।

इसे भी पढ़ें- हर महीना सिर्फ 5000 रुपये निवेश करेंगे, तो लखपति बना देगी पोस्ट ऑफिस की यह धांसू स्कीम

New Honda Amaze में कैसे मिलेंगे फीचर्स

नई हौंडा अमेज में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके आलावा नई अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, रियर एसी वेंट, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ और कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कार में बैठने के लिए इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), लेन-कीपिंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके आलावा एबीएस (ABS) के साथ ईबीडी (EBD), हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- Baba Vanga Ki Bhavishyavani 2025: साल 2025 आने के साथ शुरू होंगी ये भयानक चीजें, जानें बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी!

क्या होगी New Honda Amaze की कीमत

कीमत की बात करें तो New Honda Amaze 2025 की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा है। वैसे मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.3 लाख रुपये से 10 लाख रुपये है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई हौंडा अमेज की कीमत ज्यादा हो सकती है। वहीं नई अमेज लॉन्च होने के बाद सीधे मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से टक्कर लेगी।

इसे भी पढ़ें- इन कर्मचारियों की लगी लॉटरी, खाते में बढ़कर आएगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल

गरीबों के बजट में आएगी पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ Kia की नई SUV, देखते ही दीवाने हो जाओगे!

PF खाताधारक जरुर जान लें EPFO का नियम! वरना होगा बड़ा नुकसान

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel