नई Jawa बाइक से मार्केट में मचेगा बवाल, 3 सितंबर को लॉन्च की जाएगी, देखें इस दमदार नई जावा की खूबियां

पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी जावा येज्दी (Jawa Yezdi) नई बाइक लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी यह नई बाइक 3 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बाइक का टीजर जारी किया है, जो कि एक एनिमेटेड वीडियो है। इसमें बाइक को थोड़ा सा देखने को मिला। यह एक नई रोडस्टर के रूप में दिखाई दे रही है।

वैसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बाइक जावा 42 (Jawa 42) लाइनअप में रखी जा सकती है। बाइक का डिजाइन पूरी तरह से नया देखने को मिला। वैसे अभी बाइक के स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने नहीं आई है। जावा इस बाइक को लगभग 2 लाख से 2.10 लाख रुपये क्स-शोरूम कीमत के बीच ला सकती है।

Updated New Jawa Bike
Updated New Jawa Bike । Image Source: Google
Updated New Jawa Bike
Updated New Jawa Bike । Image Source: Google

इसे भी पढ़ें- Ration Card: राशन कार्डधारक ध्यान दें, सरकार का यह नया नियम आया, ऐसे लोग बड़े नुकसान को झेलेंगे

नई जावा में 334cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है। यह इंजन 22.26 bhp की अधिकतम पावर और 28.1 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। संभावना जताई जा रही है कि नई बाइक उपयोग के हिसाब से इंजन को बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Toll Tax Update: फास्ट टैग का जमाना गया, अब GNSS सिस्टम करेगा काम, देखें क्या है यह तरीका

लॉन्च हुई अपडेटेड Jawa 42

Updated New Jawa Bike
Updated New Jawa Bike । Image Source: Google

हाला ही में जावा यज़्दी ने जावा 42 का अपडेटेड मॉडल मार्केट में लॉन्च किया था। इसमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल ABS, एलॉय व्हील और मैट पेंट फिनिश जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। इस बाइक में सस्पेंशन सिस्टम और सीट को बदलकर दिया गया है। वहीं बेस वेरिएंट में सिंगल-चैनल ABS और स्पोक व्हील्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिहाज से काफी अच्छी है। अपडेटेड जावा 42 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.73 लाख रुपये रखी गई है।