Best Tourist Places in India: भारत की यह 5 खूबसूरत जगहें, जहां हर साल लाखों की संख्या में पहुंचते हैं सैलानी

Best Tourist Places in India: भारत की टूरिज्म के क्षेत्र में हर साल लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। यहां पर लोग बहुत भारी संख्या में देश-विदेश से घूमने के लिए आते हैं। आइए देखें ऐसे ही 5 ऐसी जगह जो भारत में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है।

हो सकता है इन जगहों में से कुछ आपकी भी मनपसंद जगह हो, जहां आप भी अपने पार्टनर और फैमिली के साथ घूमने के लिए आना चाहते हो।

ये हैं टॉप 5 Best Tourist Places in India

मनाली: चारों तरफ से पहाड़ों से घिरी हुई जगह किसी के भी मन को प्रभावित करने के लिए काफी है। मनाली उच्चे देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है, जो इसकी सुंदरता में 4 चांद लगाते हैं। यहां का मौसम सुहाना रहता है यहां पर आप अपनी फैमिली के साथ घूमने के लिए आ सकते हैं।

जैसलमेर: राजस्थान को किलों का शहर कहा जाता है। यहां पर 1 नहीं बल्कि यहां के हर शहर में बहुत से किलें देखने को मिल जाएंगे। जैसलमेर में घूमने के लिए महाराजा पैलेस, जैसलमेर फोर्ट और मंदिर और बहुत सी घूमने की जगह है। आपको एक पर अपनी फैमिली के साथ यहां पर घूमने के लिए जरूर आना चाहिए।

गोवा: अगर आप अपनी भाग-दौड़ भरी बोरिंग जिंदगी से थक गए हैं तो एक बार आपको गोवा का ट्रिप प्लान करना चाहिए जहां की नाइट पार्टी और समुद्र के किनारे ठंडी हवा आपके मन को काफी सुकून पहुंच जाएगी। गोवा, भारत की सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है, यही वजह हैं कि भारत के हर युवक का दिल यहां पर आने के लिए करता है।

श्रीनगर: श्रीनगर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है, यह चारों ओर से वादियों से घिरा हुआ है। श्रीनगर का प्राकृतिक सौंदर्य बहुत ही ज्यादा अच्छा है। यहां पर घूमने के लिए आपको नागिन लेक, डल लेक, वुलर झील, शंकराचार्य हिल्स जा सकते हैं।

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल का यह हिल स्टेशन बहुत ही ज्यादा फेमस है। यहां पर हर साल बहुत ज्यादा संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं, और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य बहुत ज्यादा खूबसूरत है। यहां की टाइगर हिल्स और पीस पगोडा बेहद ही प्रसिद्ध जगह है।