भोपाल को मिला चौथा रेलवे स्टेशन, जल्द होगी ट्रेनों की आवाजाही

Nishatpura Railway Station Bhopal
Nishatpura Railway Station Bhopal । Image Source: Google

राजधानी भोपाल को जल्द ही एक नया रेलवे स्टेशन मिलने जा रहा है। निशातपुरा रेलवे स्टेशन, जिसे चौथा स्टेशन कहा जा रहा है यात्रियों के लिए खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह स्टेशन भोपाल से आगे निशातपुरा क्षेत्र में स्थित है और इसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां पर करोड़ों रुपये की लागत से उन्नति परियोजनाओं को लागू किया गया है।

स्टेशन को यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने हेतु नए प्लेटफॉर्म, पैदल पार पुल, यात्री लिफ्ट, रैंप और प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है। इससे यात्रियों को सुगमता मिलेगी और भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी। इस स्टेशन के शुरू होने के बाद भोपाल जंक्शन और रानी कमलापति स्टेशन पर भीड़ कम होगी।

इन ट्रेनों को निशातपुरा से संचालित करने की योजना

निशातपुरा रेलवे स्टेशन से शुरूआत में दो प्रमुख ट्रेनों का संचालन करने की योजना है। इसमें मालवा एक्सप्रेस और सोमनाथ वेरावल एक्सप्रेस का नाम शामिल है। अगर इन ट्रेनों का संचालन इस नए स्टेशन से होता है तो ये ट्रेनें सीधे भोपाल नहीं आएंगी, जिससे मुख्य स्टेशनों पर यात्री भार में कमी आएगी।

इसे भी पढ़ें- उड़ते हुए कुत्ते और घोड़े का वीडियो वायरल, AI ने बनाया असली जैसा वीडियो, लोग देख दुनिया दंग!

सांसद ने किया निरीक्षण

मंगलवार को भोपाल से सांसद आलोक शर्मा ने निशातपुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और इस स्टेशन को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को सेंट्रल वेयरहाउस का गोदाम हटाकर यात्रियों के लिए सुगम प्रवेश द्वार बनाने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने स्टेशन को जल्द शुरू करने हेतु रेलवे अधिकारियों से विस्तार से चर्चा भी की।

इसे भी पढ़ें- क्लासिक स्टाइल और हाई-टेक परफॉर्मेंस के साथ ट्रॉयम्फ ने भारत में पेश की दो नई मोटरसाइकिलें

पहले चरण में 14 ट्रेनों को मिलेगा ठहराव

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि पहले चरण में 14 ट्रेनों को निशातपुरा स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। इस संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सांसद आलोक शर्मा जल्द ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस स्टेशन के उद्घाटन की तारीख तय करेंगे। संभावना है कि फरवरी के अंत तक इस स्टेशन को यात्रियों के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: अगर महाकुंभ मेला जा रहे हैं, तो ये जगहें जरूर घूम कर आना, मिलेगा अनोखा अनुभव

भोपाल को मिलेगा चौथा रेलवे स्टेशन

निशातपुरा रेलवे स्टेशन भोपाल का चौथा स्टेशन बनने जा रहा है। इस समय भोपाल जंक्शन, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्टेशन पहले से ही क्रियाशील हैं। यह स्टेशन एक साल पहले बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अभी तक यहां से रेल सेवाएं शुरू नहीं हो सकी थीं। आगामी रेल बजट के दौरान इस स्टेशन के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की जा सकती है।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेखउड़ते हुए कुत्ते और घोड़े का वीडियो वायरल, AI ने बनाया असली जैसा वीडियो, लोग देख दुनिया दंग!
अगला लेखरातों-रात फेमस हुई मोनालिसा, महाकुंभ में 10 करोड़ की कमाई की, पर सच जान माथा पकड़ लोगे!
Aadhya
मेरा नाम आध्या है और पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए काफी समय बीत चुका है। अभी मुझे नेशनल खबरें, ट्रेंडिंग खबरें और सरकारी योजनाओं पर लिखने का काफी अनुभव है। इसके आलावा भी कई अन्य बीट्स पर ख़बरें लिखने का अनुभव है। कई अन्य संस्थाओं में सेवा देने के बाद अब ध्रुववानी न्यूज पर सेवा दे रही हूं। मेरा काम निष्पक्ष होकर ख़बरों को लिखना है और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने हर संभव प्रयास करती हूं।