Driving License Rule: गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस (Driving License) एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। यह एक जरूरी नियम है, जो सभी को पालन करना होता है। यानी गाड़ी चलाने वाले सभी लोगों के लिए लाइसेंस बनवाना जरूरी है। वैसे लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ नियमों को तय किया गया है। यानी कि लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ जरूरी नियमों को मानना ही होगा। वैसे लाइसेंस बनवाने के नियम देश और राज्य के अनुसार अलग-अलग हैं।
वहीं 1 जून से लाइसेंस को लेकर एक नया नियम आया है। दरअसल ये नियम ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने को लेकर आया है। इस नियम के आने से ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाना बहुत आसान हो गया है। वहीं लाइसेंंस बनावना बेहद जरूरी है, क्योंकि किसी नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने हुए पकड़े जाने पर 25000 रुपये तक जुर्माना लग सकता है।
Driving License Rule
ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जो नया नियम आया है, उसके अनुसार आवेदनकर्ता को लाइसेंस बनवाने को लेकर आवेदन करने के लिए RTO नहीं जाना पड़ेगा। जाहिर है कि ये जानकर लोगों को खुशी जरूर हुई होगी, क्योंकि लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को RTO जाकर लंबी लाइन लगानी पड़ती है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताता हूं।
अब लाइसेंस बनवाने के लिए क्या करना होगा
सरकार की तरफ से लाइसेंस बनवाने के तरीके को आसान कर दिया गया है। नियम में बदलाव 1 जून 2024 से किया गया है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने यह नियम बदला है। पहले नियम था कि RTO जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होता था। पर अब ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में टेस्ट दे सकते हैं। यानी कि अब नियम में बदलाव कर दिया गया है।
विस्तार से बात करें तो अभी RTO जाकर लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। लोगों को महीनों टेस्ट के लिए इंतजार करना पड़ता था। अब प्राइवेट संस्थाओं में जाकर टेस्ट देने पर लाइसेंस एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट और अन्य डाक्यूमेंट्स जारी कर दिए जाते हैं। इन्ही दस्तवेजों को देखकर लाइसेंस जारी किया जाता है।
लाइसेंस बनवाने के लिए लगेगी ये फीस
लाइसेंस बनवाने के लिए फीस की बात करें तो लर्निंग लाइसेंस के लिए फॉर्म-3 भरना होगा, जिसके लिए 150 रुपये की फीस लगेगी। दोबारा लर्निंग लाइसेंस टेस्ट देने पर 50 रुपये फीस लगेगी। ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए 300 रुपये की फीस लगेगी। ड्राइविंग जारी करने के लिए 200 रुपये फीस देनी पड़ेगी। इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए 1000 रुपये फीस लगेगी।
इसे भी पढ़ें- 3सी साइट पर देखा गया Samsung Galaxy S25 Ultra, मिलेंगी ये खूबियां
दूसरे व्हीकल क्लास को लाइसेंस में जोड़ने के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी। ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए 200 रुपये की फीस देनी होगी। अगर देरी से लाइसेंस रिन्यू करवाते हैं तो 300 रुपये 1000 रुपये साल के हिसाब से फीस देनी होगी।
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में धौंस जमाने आई 2024 Jawa 42 बाइक, बेहतरीन इंजन और फीचर्स के साथ कीमत भी किफायती
ऐसे करें अप्लाई
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को लेकर अप्लाई करने के लिए https://parivahan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। वहीं RTO जाकर खुद भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए फीस भी अलग-अलग होती है, जिसके बारे में आपको ऊपर बताया गया है।