सरकार ने आम लोगों को दिया बड़ा तोहफा! अब 450 रुपये में मिलेगा LPG Gas Cylinder, सबकी होगी मौज!

LPG Gas Cylinder
LPG Gas Cylinder । Image Source: Google

एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस खबर को जानकर आम लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी।  दरअसल पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) के इस्तेमाल को लेकर ज्यादा शहरों में ऐलान कर दिया गया है। यह गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए बेहद सस्ता पड़ेगा।

बता दें कि कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) आम सिलेंडर से 325 रुपये सस्ता पड़ेगा। इस हिसाब से देखा जाए तो उपभोक्ताओं यह सिलेंडर सिर्फ 475 रुपये पड़ेगा। इस सिलेंडर का वजन भी काफी कम होता है और पारदर्शी होता है। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता समेत कई बड़े शहरों में आसानी खरीदा जा सकता है।

लोगों को सस्ते में सिलेंडर उपलब्ध कराना मकसद

पेट्रोलियम कंपनीज का मकसद है कि लोगों को सस्ते में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाए और इसके लिए कंपोजिट गैस सिलेंडर को उपलब्ध कराया गया है। यह आम सिलेंडर से 325 रुपये सस्ता है। यूपी लखनऊ में यह सिलेंडर 475 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों की हुई मौज! जल्द ही खाते में आएगी 19वीं किस्त, पर ये काम भी करने हैं जरूरी

कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) को इंडेन कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है। ये गैस सिलेंडर पारदर्शी होते है और वजन में भी काफी हल्के होते हैं। इस सिलेंडर में करीब 10 किलोग्राम गैस आती है।

इसे भी पढ़ें- Royal Enfield को टक्कर देने मार्केट में जल्द लॉन्च होगी Bajaj Avenger 400, तगड़े लुक, फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन

आम LPG Gas Cylinder की कीमत में हो सकता है बदलाव

घरेलू गैस सिलेंडर यानी LPG Gas Cylinder की कीमत में सरकार की तरफ से कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की जा सकती है। हालांकि अभी तो 14.2 किलो वाले LPG Gas Cylinder की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी कंपोजिट गैस सिलेंडर मार्केट में पूरी तरह से नहीं आया है। अभी कुछ जगह आम LPG Gas Cylinder ही मिल रहा है। कंपोजिट गैस सिलेंडर ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, जिनके घर में गैस कम खर्चा होती है।

इसे भी पढ़ें- 108MP कैमरा के साथ Nokia ला रहा है धांसू 5G स्मार्टफोन, पावरफुल बैटरी के साथ शानदार खूबियां, कीमत देख तुरंत खरीदने को सोचेंगे

UP Shramik Bharan Poshan Yojana: सरकार खाते में भेजगी 1000 रुपये, जल्दी से आप भी इस योजना में करें आवेदन

New Royal Enfield: मार्केट में सबकी वॉट लगाने रॉयल एनफील्ड ला रही है तगड़ी 750cc बाइक, लुक और फीचर्स मिलेंगे बहुत कमाल

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेखPM Kisan Yojana: किसानों की हुई मौज! जल्द ही खाते में आएगी 19वीं किस्त, पर ये काम भी करने हैं जरूरी
अगला लेखAirtel यूजर्स हैं तो न खरीदें Redmi A4 5G स्मार्टफोन, पीछे की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे!
Aadhya
मेरा नाम आध्या है और पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए काफी समय बीत चुका है। अभी मुझे नेशनल खबरें, ट्रेंडिंग खबरें और सरकारी योजनाओं पर लिखने का काफी अनुभव है। इसके आलावा भी कई अन्य बीट्स पर ख़बरें लिखने का अनुभव है। कई अन्य संस्थाओं में सेवा देने के बाद अब ध्रुववानी न्यूज पर सेवा दे रही हूं। मेरा काम निष्पक्ष होकर ख़बरों को लिखना है और लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने हर संभव प्रयास करती हूं।