UPPCL: यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी! अब नहीं बनेगा गलत बिजली का बिल, विभाग ने यह नया नियम लागू किया

UPPCL: उत्तर प्रदेश में अब बिजली बिल में गड़बड़ी नहीं होगी। अब मीटर में जो रीडिंग होगी उसके हिसाब से बिजली बिल आएगा। दरअसल विभाग ने प्रोब के साथ ही ओसीआर बिलिंग तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया है। ओसीआर तकनीक में मीटर को स्कैन करके बिजली का बिल बनाया जाएगा। वहीं जिन जगहों पर ओसीआर काम नहीं आएगा। वहां पर प्रोब से बिजली बनाया जाएगा। वहीं जो रीडर होगा उसके साथ एक संविदाकर्मी भी रखा जाएगा, जो नजर रखेगा कि बिजली का बिल का सही बन रहा या नहीं।

बता दें कि ज्यादातर उपभोकता यह शिकायत करते हैं कि उनके यहां रीडर गलत बिजली का बिल बना रहा है। रीडर ज्यादा बिल दिखाता है और रीडर घर बैठे बिजली का बिल बना रहे हैं। इस तरह की कई शिकायतें अधिकारियों को मिलती हैं। ऐसे विभाग ने कुछ महीने पहले प्रोब बिलिंग तकनीक को शुरू किया, जिससे उपभोक्ताओं को सही बिजली का बिल समय पर मिले।

विभाग ने शुरू की ओसीआर बिलिंग तकनीक

ओसीआर बिलिंग तकनीक में एक तरह की लीड होती है, जिसका एक सिरा मीटर में और दूसरा सिरा मोबाइल में लगाया जाता है। इसके बाद मीटर की रीडिंग इसमें आ जाती है और मशीन से बिजली का बिल निकल आता है। पर अभी भी ज्यादातर मीटरों में प्रोब से बिजली का बिल नहीं बन पा रहा है और उपभोक्ताओं की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विभाग ने ओसीआर बिलिंग तकनीक को शुरू किया है।

इसे भी पढ़ें- अब पेट्रोल भरवाने की चिंता नहीं! धड़ल्ले से चलाने के लिए सस्ते में खरीद लाइए Hero की यह धांसू बाइक, मिलता है 72 का माइलेज

ओसीआर बिलिंग में उपभोक्ता के मीटर की फोटो को खींचकर बिजली का बिल बनाया जाता है। ऐसे में मीटर रीडर अपनी मनमाने तरीके से रीडिंग नहीं डाल सकता है। मीटर में जो रीडिंग आ रही होगी उसकी को स्कैन करके उपभोक्ता का बिजली का बिल बनेगा।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खास खबर, 19वीं किस्त आने से पहले जरूर कर लें ये काम, वरना खाते में नहीं आएंगे पैसे

ओसीआर बिलिंग  में उपभोक्ता के मीटर की फोटो खींचकर बिल बनाने की प्रक्रिया में मीटर रीडर द्वारा मनमानी रीडिंग नहीं डाली जा सकती है। बिलिंग एप के माध्यम से मीटर में जो रीडिंग और डिमांड आ रही है उसको स्कैन किया जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता का अपने आप बिल बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Aadhaar Card Mobile Number Link Update: ऐसे करें आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक, देखें प्रोसेस

जबरदस्त परफॉरमेंस, 12GB रैम और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आया तगड़ा Vivo V30 5G स्मार्टफोन, देखें कीमत

RBI ने इन तीन बैंकों को बताया सबसे सुरक्षित, आप भी देख लीजिए