Confirm Tatkal Ticket: लंबी दूरी की यात्रा के लिए वर्तमान में यात्रा का सबसे सस्ता साधन रेल मार्ग है। सुविधा की दृष्टि से भी रेलवे में भोजन, रात को सोने, शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध हैं। इसलिए भारतीय रेलवे लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए यात्रियों की पहली पसंद हैं।
भारतीय रेलवे में यात्रा करने के लिए पहले से रिजर्वेशन टिकट बुक करना आवश्यक होता हैं। परंतु कभी कभी अचानक से कहीं पर यात्रा करनी पड़े या किसी कारणवश रिजर्वेशन टिकट बुक न की गई हो तो यात्री के पास केवल तत्काल टिकट बुकिंग का ही विकल्प होता हैं।
परंतु Confirm Tatkal Ticket बुक करना आसान नहीं है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं जिसको इस्तेमाल करके आप आसानी से Confirm Tatkal Ticket बुक कर सकते है।
ऐसे बुक करें Confirm Tatkal Ticket
भारतीय रेलवे में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन टिकट बुक करना आवश्यक होता हैं। परंतु यदि कभी अचानक से कहीं पर यात्रा करनी पड़े या किसी कारणवश रिजर्वेशन टिकट बुक न की गई हो तो यात्री के पास तत्काल टिकट बुकिंग का ही विकल्प होता हैं। यदि तत्काल टिकट बुक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो Confirm Tatkal Ticket आसानी से बुक होगा।
मास्टर लिस्ट का करे प्रयोग
IRCTC यात्रियों को मास्टर लिस्ट बनाने की सुविधा प्रदान करता हैं। मास्टर लिस्ट में यात्रियों की जानकारी भरकर सेव करके रख सकते हैं जिससे टिकट बुक करते समय यात्रियों की जानकारी न भरनी पड़े।
स्पीड इंटरनेट का करें प्रयोग
तत्कल टिकट बुक करने का समय होने पर IRCTC के सर्वर पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण IRCTC का सर्वर स्लो हो जाता हैं। ऐसे में यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन स्लो हो तो Confirm Tatkal Ticket बुक होने की संभावना कम हो जाती हैं। इसलिए तत्काल टिकट बुक करते समय स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का प्रयोग करें।
ताजा समाचार: RBI ने लागू किए नए Bank Locker Rules, जानें इनके बारे में नहीं तो होगी बडी दिक्कत
Delhi नगर निगम ने बदला एक और सड़क का नाम, औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन किया